107 बियर की पेटी,पिकअप वाहन और 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

in #rajgarh2 years ago (edited)

IMG-20220628-WA0132.jpgRaju malviya//राजगढ़//त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है , इसी तारम्य में अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद एवं सुश्री सनम बी खॉन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ के मार्गदर्शन में दिनांक 28/06/22 को मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।
निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी थाना राजगढ उप निरीक्षक उमेश यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली पर एक पुलिस टीम गठित की गई। उप निरीक्षक अनिल राहोरिया खाने के अन्य पुलिस बल के साथ रवाना होकर ग्राम पडिया नाले के पास राजगढ, मनोहरथाना राजस्थान रोड पर पहँचे जहां ग्राम पडिया नाले के पास हमराही स्टाफ के साथ मनोहरथाना राजस्थान, राजगढ रोड पर वाहनों का चैकिंग पाईट लगाया गया और मनोहरथाना तरफ से आने वाली पिकअप वाहन की चैकिंग की गई , थोड़ी ही देर बाद मनोहरथाना तरफ से एक पिकअप वाहन क्रमांक आर.जे. 17 / जी.ए .7352 आती हुई दिखाई दी जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया एवं दो व्यक्तियों को पकड़ा।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश तंवर उम्र 36 साल निवासी ग्राम पीतापुरा थाना दांगीपुरा जिला झालावाड (राजस्थान) एवं क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णपालसिह तंवर उम्र 20 साल निवासी ग्राम माजरीखों थाना राजगढ हाल ग्राम कटारियाखेडी, थाना देहात ब्यावरा का होना बताये। पिकअप वाहन पर ढके नीले रंग के त्रिपाल को हटाकर चैक करने पर वाहन में खाकी रंग के कार्टुन रखे दिखे , उक्त कार्टुनों को पिकअप वाहन से उतारा गया। जिसमें 96 कार्टुन बियर किंगफिशर , 11 कार्टुन अंग्रेजी ब्लेक जगवार हो ना पाई गई।
दोनों ही व्यक्तियों से उक्त शराब का परिवहन करने के लिए वैध दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया उक्त शराब अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी जिसे विधिवत मौके की कार्यवाही कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं परिवहन करने वाले वाहन क्रमांक आर . जे . 17 / जी.ए .7352 सहित नीले रंग का त्रिपाल भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने कुल 10 लाख 93 हजार 240 रूपये का मशरुका विधिवत जप्त कर आरोपीगणों जगदीश तंवर उम्र 36 साल निवासी ग्राम पीतापुरा थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थान, कृष्णपालसिंह तंवर उम्र 20 साल निवासी ग्राम माजरीखों थाना राजगढ हाल ग्राम कटारियाखेडी थाना देहात ब्यावरा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी गणों के विरुद्ध थाना राजगढ़ में अप.क्र . 432/2022 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी राजगढ़, उप निरीक्षक अनिल राहोरिया, उप निरीक्षक मोनिका राय, सउनि ( कार्य ) समीर खॉन, सउनि ( कार्य ) सुनीता भांबर, प्र.आर. ( कार्य ) 296 दिनेश गुर्जर, प्र.आर. ( कार्य ) 539 शादाब खॉन, आर . 164 मानसिंह, आर . 243 शक्तिसिंह आर . 637 राकेश मण्डैला, आर .841 सुनील धाकड, आर . 520 ललित तोमर, आर . 498 गोपाल जाटव, आर . 495 मोहन शर्मा, आर . 625 राजेन्द्र मीना एवं तकनीकी सहायता में साइबर सेल से आर 594 जयप्रकाश एवं महिला आरक्षक रश्मि शर्मा सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण एवं अहम भूमिका रही।