नाबालिक बालिक को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले आरोपी को लीमाचौहान पुलिस ने गिरफ्तार

in #rajgarh2 years ago

थाना लीमाचौहान जिला राजगढ
थाना लीमाचौहान पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
नाबालिक बालिक को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले आरोपी को लीमाचौहान पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
महिलाओं एवं बालिकाओं के IMG-20220528-WA0023.jpgविरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना लीमाचौहान पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ गलत काम करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 21.05.2022 को जिला अस्‍पताल शाजापुर से मृतिका नि0 ग्राम हराना थाना लीमाचौहान की मर्ग क्रमांक 0045/22 धारा 174 जाफौ की असल कायमी हेतू थाना लीमाचौहान मे प्राप्त हुई जिस पर से थाना लीमाचौहान मे असल मर्ग क्रमांक 08/22 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच मे लिया गया । दौरान मर्ग जांच साक्षियो एवं परिजनो के प्रथक -प्रथक लेख किये गये कथनो के आधार पर पाया गया कि मृतिका नितिशा मालवीय ने आरोपी गिरवर वर्मा उम्र 27 साल नि0 ग्राम हराना की छेडखानी से परेशान होकर और बार बार बेईज्जती होने के कारण जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या कर ली है। मर्ग जांच पर थाना लीमाचौहान मे दिनांक 24.05.2022 को आरोपी गिरवर वर्मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 107/22 धारा 305 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी गिरवर वर्मा की तलाश हर संभव स्थानो पर की गई लेकिन ओरापी पुलिस की पकड मे नही आ सका । ज्ञात है कि मृतिका द्वारा पूर्व मे भी आरोपी के खिलाफ थाना लीमाचौहान मे अपराध क्रमांक 280/21 धारा 454, 354, 354(क) भादवि एवं 7/8 पॉस्को एक्ट का पंजीबद्ध कराया गया था जो माननीय न्यायालय विचाराधीन हैा
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के निर्देशन में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। दिनांक 26.05.22 को पुलिस टीम को आरोपी गिरवर वर्मा की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्‍थान पर तत्काल दबिस दी जाकर आरोपी गिरवर वर्मा उम्र 27 साल नि0 ग्राम हराना को गिरफतार किया गया । बाद बैधानिका कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय सारंगपुर पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक हिरासत में उपजेल सांरगपुर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक नर्मदाप्रसाद दायमा, कार्यवाह सउनि आंनदीलाल, प्रआर. मानसिंह, प्रआर. रामदास, आर.कमल, आर. रवि, आर.दिलीप, आर. कैलाश, आर. दीपक, आर. राधारमण, सैनिक कैलाश, सैनिक, हरिनारायण, का महत्वपूर्ण योगदान रहा