"रोको-टोको अभियान" में चोरी के वाहन चलाने वाले को पकडने में सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता

in #rajgarh2 years ago

थाना सारंगपुर, जिला राजगढ़
"रोको-टोको अभियान" में चोरी के वाहन चलाने वाले को पकडने में सारंगपुर पुलिस को मिली सफलताIMG-20220529-WA0006.jpg
चोरी के वाहन चलाते 01 आरोपी सारंगपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 01 मोटरसाईकिल कीमती ₹50,000/- रू जप्त करने मे सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे "रोको टोको अभियान" एवं विशेष वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा कर प्रति दिवस वाहन चेकिंग करने हेतु जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया है राजगढ़ पुलिस कप्तान के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जी व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को चोरी रोको टोको अभियान के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है दिनांक 28/05/22 को संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग के दौराने एक मोटरसाईकिल होण्डा कम्पनी की सीबी साईन काले लाल कलर की एबी रोड से नीचे आती दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर मोटर साईकिल को मोडकर वापस एबी रोड के लिये भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोककर पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपने नाम मनोहर सुर्यवंशी निवासी ग्राम मऊ थाना सारंगपुर का होना बताया मनोहर के कब्जे वाली मोटरसाईकिल की आगे व पीछे की नम्बर प्लेट मे नं. अंकित नही थे जिसके चैसिस नं. को चैक किया तो मोटरसाईकिल का चैसिस नं. ME4JC658JH7008279 का होना पाया गया जिसको पोर्टल पर चैक करने पर वाहन मालिक शुभम शर्मा पिता वीरेन्द्र शर्मा निवासी जीवाजीपुरा थाना के सामने | अब्दलपुरा उज्जैन के नाम पर होना पाया गया जो वाहन चालक मनोहर सुर्यवंशी से वाहन मोटरसाईकिल के कागजात पूछने पर उसने अपने पास कोई कागजात नही होना बताया जो कागजात नही पेश करने पर संदेही मनोहर सुर्यवंशी से हिकमतामली से पूछताछ किया जिसने बिना कागजात की मोटरसाईकिल अपने आधिपत्य मे रखने का संतोष जनक जबाब नही देने से उक्त वाहन के चोरी की होने के संदेह मे धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत आरोपी मनोहर सुर्यवंशी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया बाद मे आरोपी को अभिरक्षा में लिया जा कर थाना सारंगपुर में इस्तगासा क्रमांक 08/22 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि कायम किया गया।
थाना सारंगपुर द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही उक्त कार्यवाही में जिला राजगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उप निरीक्षक गोविंद मीणा आरक्षक कृष्णा गुर्जर, आरक्षक अक्षय देथलिया, आरक्षक नवाबसिंह धाकड़, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक छत्रपाल लोधी की अहम विशेष भूमिका रही।*