आंगनवाड़ी केंद्र मऊ में कार्यक्रम आयोजित कर सामग्री वितरित की

in #rajgarh2 years ago

आंगनवाड़ी केंद्र मऊ में कार्यक्रम आयोजित कर सामग्री वितरित की
सारंगपुर IMG-20220525-WA0023.jpgपड़ाना, पास के गांव मऊ में बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर सामूहिक कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 पर आयोजित किया गया इस दौरान गांव के उपसरपंच राम सिंह वर्मा एवं बाल कल्याण समिति सदस्य सज्जन सिंह राजपूत के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र एक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या अधिक बड़े एवं इन बच्चों के उत्साहवर्धन करने के लिए इन लोगों के द्वारा खेल खिलौने तथा वस्त्र आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले प्रत्येक बालक बालिकाओं को श्रीमती सीमा हाडा की उपस्थिति में वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले प्रत्येक बालक और बालिकाओं की पढ़ाई , अच्छे से हो तथा शासन के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर बालक एवं बालिकाओं को मिलने वाली शासकीय योजनाओं मैं लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ अधिक से अधिक बालिकाओं को मिले क्योंकि अब हर क्षेत्र में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बालक बालिकाओं के खान-पान ,रहन सहन के साथ प्रतिदिन समय पर आंगनवाड़ी आने का आग्रह किया गया इस दौरान मऊ गांव की चारों आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सावित्री बाई राजपूत सुनीता जायसवाल नूरजहां मंसूरी कला बाई सेन सहायिका फातिमा मंसूरी गायत्री बाई राजपूत विद्या बाई लीलाबाई वर्मा आशा कार्यकर्ता प्रिया मकवाना छाया राजपूत सहित बालक बालिकाएं एवं महिलाएं मौजूद थी