अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जाने ले जाने ले जाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही

in #rajgarh2 years ago (edited)

दिनाँक26/05/2022
थाना सारंगपुर अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जाने ले जाने ले जाने वालो के विरुद्ध सारंगपुर पुलिस ने कार्रवाई कर 05 गोवंश एवं 01 पिकअप वाहन कुल कीमती मशरूका 05 लाख 60 हजार रुपये को जप्त कर 02 आरोपियों को किया गिरफतार, सारंगपुर पुलिस द्वारा गोवंश परिवहन करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है*
IMG-20220526-WA0021.jpg जिला पुलिस राजगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि पशुओं के प्रति क्रुरता करने वाले एवं गोवंश की तस्करी करने वालो के विरूध्द कडी कार्यवाही की जाये,
इसी तारतम्य वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जी व श्रीमान एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास जी के निर्देशन में अवैध पशु / गोवंश परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार थाना सारंगपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यावाही की जा रही है ।
दिनाक 25/05/22 को विश्वनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 01 पिकअप वाहन मे गोवंश (केडे ) क्रूरतापूर्वक भरकर वध हेतु अकोदिया ब्रिज के पास ए बी रोड सारंगपुर से निकल कर जाएगी , सूचना पर थाना सारंगपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय द्वारा तत्काल टीम तैयार कर उक्त वाहन को पकड़ने के लिए थाने से रवाना की, पुलिस टीम द्वारा हाइवे रोड सारंगपुर अकोदिया ब्रिज के पास घेराबंदी कर अवैध गोवंश परिवहन करने वाले 01 पिकअप वाहन को पकडा, पिकअप वाहन को चेक किया तो पिकअप में 05 गौवंश बैल (केडे) एक-दूसरे के उपर नीचे क्रुरता पूर्ण ढग से भरे होना पाये गये, जिनका गौवंश वध करने हेतु परिवहन किया जा रहा था, आरोपियों का उक्त कृत्य म. प्र.गोवंश प्रतिशेध अधि.4,6,9 एंव कृषक पशु परि.अधि.1959 की धारा 4,6,10 से दंण्डनीय होने से उक्त 05 नग बैल (केडे) कीमती 60 हजार रुपये व उक्त पिकअप वाहन कीमती 05 लाख रूपये कुल कीमती 05 लाख 60 हजार रुपए को मोके से जप्त किया गया। एवं 02 आरोपीगणो को अभिरक्षा में लिया गया, आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 314/22 धारा म. प्र.गोवंश प्रतिशेध अधि.4,6,9 एंव कृषक पशु परि.अधि.1959 की धारा 4,6,10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से गोवंश परिवहन के संबंध कडी पुछताछ की जा रही है। उल्लेिखनीय है कि पूर्व में भी सारंगपुर पुलिस द्वारा गोंवश का अवैध परिवहन करने वालो के विरूध्द कार्यवाही की जाती रही है। भविष्य में भी गोवंश के अवैध परिवहन व तस्करी करने वालो के विरूध्दी कडी कार्यवाही की जावेगी।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम प्रआर रामनारायण जटिया , प्रधान आरक्षक महेंद्र शर्मा, आरक्षक नवाब सिंह , आरक्षक राहुल धरमेला , आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक छत्रपाल लोधी, आरक्षक अमित रघुवंशी, आरक्षक अरुण शर्मा , आरक्षक राकेश चोखटिया की अहम भूमिका रहीIMG-20220526-WA0021.jpg