थाना भोजपुर पुलिस टीम ने 30 क्विंटल सरकारी राशन के चावल बेचने ले जा रहा पिक-अप वाहन पकड़ा

in #rajgarh2 years ago

थाना भोजपुर पुलिस टीम ने 30 क्विंटल सरकारी राशन के चावल बेचने ले जा रहा पिक-अप वाहन पकड़ाFB_IMG_1653394446519.jpg। अग्रिम कार्रवाई हेतु खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी खिलचीपुर-जीरापुर को अवगत कराया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न में कालाबाजारी तथा धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु लगातार कई अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने हेतु राजगढ़ जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। दिनांक 22 मई 2022 को भोजपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिक-अप वाहन में सरकारी चावल बेचने हेतु राजस्थान ले जाये जा रहे है।
सूचना को थाना प्रभारी भोजपुर द्वारा बड़ी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर उक्त पिकअप वाहन की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भोजपुर अवधेश तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने पपडेल से भूमरिया रोड पर पीला खाल नाले के पास सफेद रंग की पिक अप वाहन जिसके आगे पीछे कहीं भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा है उसको घेराबंदी कर रोक कर चेक किया गया जिसमें सरकारी चावल करीब 30 क्विंटल भरे मिले। जिसको पुलिस चौकी पपडेल में सुरक्षित रखवाया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु खाद्य आपूर्ति अधिकारी खिलचीपुर-जीरापुर को अवगत कराया गया।