जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान*

in #rajgarh2 years ago

मुख्यालय, जिला राजगढ़IMG-20220404-WA0016.jpg IMG-20220404-WA0016.jpg में 08 प्रकरण में 23 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी कुल 9,900/- से अधिक का मशरूका किया जप्त जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 24/05/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 08 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 23 आरोपियों को हिरासत में लिए गए इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना सारंगपुर से 2 प्रकरण में जुआरी संतोष धनगर निवासी दशहरा मैदान , कैलाश मालवीय निवासी नया अकोदिया थाना मोहन बड़ोदिया एवं दूसरे प्रकरण में राकेश केवट, धर्मेंद्र केवट सर्व निवासी भोईवाड़ा ।
इसी प्रकार पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते लिखाते सट्टा कारोबारी को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है:- थाना छापीहेड़ा से सट्टा कारोबारी पीरूलाल उर्फ प्रेम तंवर निवासी वार्ड नं0 15 आवास कॉलोनी छापीहेड़ा, थाना ब्यावरा शहर से 5 प्रकरण में सट्टा कारोबारी केदार मीणा निवासी नेवली थाना सुठालिया, गोवर्धन जाटव निवासी बारवां कला थाना मलावर, नाथूलाल जाटव निवासी खानपुरा, राजू वर्मा निवासी ब्यावरा दूसरे प्रकरण में रामकरण नागर निवासी पीपलहेला, जगदीश कुशवाहा निवासी ब्यावरा उम्मेदराम निवासी पीपलहेला, राजू वर्मा निवासी ब्यावरा, तीसरे प्रकरण में नारायण लोधा निवासी अमरगढ़ खण्डिया थाना सुठालिया, गब्बरसिंह सोंधिया निवासी धनियाखेड़ी, कल्याणसिंह वर्मा निवासी धनियाखेड़ी, शब्बीर खान निवासी आशारेटा थाना तलेन हाल मुकाम पडाना, चौथे प्रकरण में मुकेश विश्वकर्मा निवासी ब्यावरा, बद्रीलाल वर्मा निवासी नारायणघाटा थाना कालीपीठ ।
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।