जन कल्याणकारी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मूंग वितरित

in #rajgarh2 years ago

राजगढ़:-
राजगढ़ जिले के ब्यावरा ब्लॉक कई शासकीय उचित मूल्य दुकान पर लखनवास, .भमाश, बागवान गंगा होनी ,समासी आदि दुकानों पर मिशन उदय योजना के अंतर्गत शिवराज सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ
किया
इसी के अंतर्गत आज लखनवास में खाद्य अधिकारी के निर्देशन में देव सिंह लववंशी लखनवास में रवि परमार बकवास भम्मू सिंह गंगा होनी के सेल्समैन देव सिंह लववंशी भावास बाबूलाल लववंशी में मूंग का वितरण किया गया
जिसमें प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को 10 किलो मूंग और माध्यमिक शिक्षा छात्रों को 15 किलो मूंग वितरित किया
गया जब हमने इस संदर्भ में सेल्स नैनों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमें छात्रों के हिसाब से आवंटन कब मिला बकवास के सेल्समैन धम्मू सिंह ने बताया हमें साडे 5 कुंटल मूंग कम हुआ सेल्समैन बाबू लाल लववंशी हमारी संस्था में भी कम आवंटन हुआ लखनवास सोसाइटी केंद्र पर भी सेल्समैन ने बताया बच्चों के हिसाब से पर्याप्त मूंग उपलब्ध नहीं हुआ अभी हमने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने कहा हम भिजवा देंगे इस तरह ब्यावरा ब्लॉक के लखनवास गंगा होनी बकवास भामाश उमरेड समासी आ उचित मूल की दुकानों पर शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत सभी छात्र छात्राओं को पोस्टिक आहार के लिए बच्चों को मूंग वितरण किया जा रहा था
जब हमने इस संदर्भ में छात्र-छात्राओं से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जिस प्रकार से छात्र छात्राओं के लिएअनेक कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है इसी के अंतर्गत आज हमें मूंग वितरित किए गए
छात्र- छात्राओं ने माननीय शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
IMG_20220521_222119.jpg