थाना नरसिंहगढ पुलिस टीम को मिली सफलता

in #rajgarh2 years ago

राजगढ़ (मध्य प्रदेश) नरसिहंगढ के जनपद प्रत्याशी सहित दो को अवैध शराब और तूफान गाड़ी सहित किया गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की मंशा से लाई जा रही थी शराब आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी आचार संहिता के चलते अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने थाना नरसिहंगढ की टीम की प्रभावी कार्रवाई
देशी प्लेन मदिरा के 650 सीलबंद क्वार्टर,कुल 117 लीटर एक तूफान गाड़ी कुल मशरुका कीमती 13,35,750 रुपये की शराब जप्त कर 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अवधेश गोस्वामी(भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एस.डी.ओ.पी. नरसिहंगढ भार्तेन्दू शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अवैध शराब कारोबारी पर लगाम कसने हेतु निर्देशित किया । जिसके पालन में थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरीक्षक IMG-20220702-WA0023.jpg अवधेश सिहं तोमर द्वारा थाने में एक टीम गठित की गयी । टीम के उप निरीक्षक संदीप सिंह मीणा के विश्वसनीय मुखबिर ने उनको सूचना दी कि एक तूफान गाडी सफेद रंग की जिसका नंबर एमपी 04बीसी5561 नई दिल्ली कंजर डेरा छोटा बैरसिया से अवैध शराब लेकर के निकलने वाली है, जो ग्राम गादिया स्कूल हाईवे पर आने वाली है, जिसमे जनपद पंचायत प्रत्याशी नि. ग्राम गादिया भी बैठी है। टीम काका ढाबा के सामने हाईवे पर पहुँची तथा मुखबीर द्वारा बताये नंबर और हुलिये की गाडी का इंतजार करने लगे, कुछ समय बाद मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की गाडी आती दिखी जिसका पीछा कर गादिया स्कूल हाईवे पर धीमे होने पर औवरटेक कर घेराबंदी कर पकडा, जिसमे ड्रायवर और आगे की सीट पर एक महिला बैठे हुए थे, दोनो को उतारकर नाम पता पूछा तो ड्रायवर ने अपना नाम कमल कुशवाह नि. ग्राम गादिया थाना नरसिंहगढ जिला राजगढ तथा आगे बैठी महिला से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चंपाबाई कुशवाह नि. ग्राम गादिया थाना नरसिंहगढ जिला राजगढ (म.प्र) का होना बताया गाडी के सबसे पीछे वाले हिस्से में देशी प्लेन शराब के कार्टून रखे हुए थे। उक्त दोनो व्यक्तियो से शराब के परिवहन तथा अपने आधिपत्य/ कब्जे मे रखने संबधी लायसेंस तथा वैध दस्तावेज के संबंध मे पूछा गया जिसके संबंध मे उक्त दोनो के द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया , पेटी मे 50 क्वार्टर(कीमती 2750 रु ) कुल 13 पेटी मे 650 क्वार्टर होना पाया, प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एमएल शराब के हिसाब से कुल 1,17,000 एमएल यानि कुल 117 लीटर शराब कुल कीमती 35,750 रु ,कुल मशरुका कीमती 13,35,750 रुपये(तेरह लाख पैतीस हजार सात सौ पचास रुपये) का होना पाया विधिवत जप्तशुदा प्लेन देशी शराब की पेटियो को कब्जा पुलिस लिया गया बाद जप्तशुदा शराब, तूफान वाहन के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिहं तोमर, उनि संदीप सिंह मीणा, प्रआर संजय झा , प्रआर मंगलेश उईके, आर. केशव सिंह राजपूत, आर. विनीता मंसुरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Sort:  

Good