9 जोड़े निकाह के बाद बने एक-दूजे के हमसफर अंसारी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न्

in #rajgarh2 years ago

9 जोड़े निकाह के बाद बने एक-दूजे के हमसफर
अंसारी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न्

IMG-20220515-WA0159.jpgपड़ाना
पड़ाना, सारंगपुर, शाजापुर सहित बारह गांव पंचायत के अंसारी समाज (बिरादरी) का चौथा सामूहिक विवाह(शादी) सम्मेलन रविवार को आगर रोड अहमद नगर उज्जैन में अंसारी विकास समिति उज्जैन के तत्वाधान में सफलतापूर्वक संपन्न् हुआ। इस दौरान इस्लामिक शरियत एवं नियमों के अनुसार 9 जोड़ो का निकाह पढ़ाया गया और जिंदगी भर हमसफर बनकर साथ निभाने की दुआएं समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा नवदंपत्तियों को दी गई। इस दौरान समिति के द्वारा वधुओं को गृहस्थ जीवन उपयोगी सामग्री एवं उपहार भेंट किये। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी ने विवाह सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को फिजूलखर्ची से बचाते हुए एक सूत्र में जोड़ना है ताकि शादी में होने वाले कुप्रथाओं से समाज को बचाया जा सकें। सम्मेलन शहर काजी खलिकुरहमान साहब, आलिम मौलाना मोहम्मद साबिर अंसारी, हाजी मुरसलिम अंसारी, मोहम्मद जाकीर अंसारी, कय्यूम अंसारी, शफीक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, शाहिद भाई अंसारी, अब्दुल शकूर अंसारी मौजूद थे। आलिम मौलाना मोहम्मद साबिर अंसारी ने इस मौके पर समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दो वर्षों से कोरोना काल के चलते शादी विवाह पर प्रतिबंध लगा होने के कारण सादिया नही हो रही थी वही समाज के कई लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हो गए है और अपनी विवाह योग्य बेटियों की शादी करने में असमर्थ थे इसलिए समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया और आगे भी समाज को एकजुट रखने के लिए इस तरह के सामूहिक आयोजन समाजजनों के आपसी सहयोग से आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन, युवा, महिलाएं उपस्थित थी।