सुल्तानिया गांव में महायज्ञ के साथ भागवत कथा के प्रारंभ पर कलश यात्रा निकाली

in #rajgarh2 years ago

IMG-20220514-WA0113.jpg पड़ाना ,सुल्तानिया कस्बे में शनिवार 14 मई से 11 कुंडी महायज्ञ और संगीतमय भव्य भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसके पूर्व नगर में भव्य कलश शोभा यात्रा डीजे एवं ढोल धमाकों के साथ प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसमें नन्ही बालिकाओं सहित महिलाओं ,यज्ञ की यजमान पत्नियों ने सिर पर कलश रखकर के चल रही थी कलश यात्रा के दौरान मुख्य यजमान गांव के पटेल शैलेंद्र नागर श्रीमद् भागवत महापुराण को सिर पर रख कर के आगे आगे चल रहे थे इस दौरान कथा वाचक बाल संत वर्षा नागर वाहन में सवार होकर शोभा यात्रा में शामिल रही वही जगह जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाकर कलश यात्रा सहित संत वर्षा नागर का स्वागत किया , भेरू महाराज के मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह आयोजन किए जा रहा हे जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से यह भव्य आयोजन हो रहा है वही 12 से 3 बजे तक कथा वाचक गुरुजी बाल संत वर्षा नागर के द्वारा संगीतमय श्री मद भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा जिसके लिए आयोजकों के द्वारा व्यापक रूप से आसपास के गांव सहित दूरदराज प्रचार प्रसार किया गया वही आयोजक समिति ने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से भागवत कथा श्रवण करने और धर्मलाभ लेने की अपील की हे।