बिना तथ्यों के आधार पर प्रथम प्रहरी की खबर ने मचाया बवाल

in #rajgarh2 years ago

सरपंच सचिव के बहकावे में आकर ग्रामीणों को किया नजरअंदाज
नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जमुनिया गणेश में हुए भ्रष्टाचार के बारे में ऑडिशन टाइम्स के द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी जिसके सभी सबूत प्रकाशन के पास मौजूद है अब उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सामने आ रही है जब पोल पट्टी खुल ही तो तथाकथित अखबारों के माध्यम से पत्रकारों को मानहानि के चक्कर में उलझाना चाहते हैं यह भ्रष्टाचारी।
Screenshot_2022-08-03-16-36-13-26_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
ग्राम पंचायत जमुनिया गणेश में हुए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े सार्वजनिक शौचालय और परिसर साथ ही मुख्य विद्यालय की सड़कें यह मुख्य भ्रष्टाचार जब उजागर हुए तब आनन-फानन में सरपंच सचिव द्वारा पत्रकारों को दबाने की कोशिश की गई। पंचायत दर्पण के अनुसार यह कार्य शालू पहले के हैं और यह भ्रष्टाचार का प्रथम हिस्सा है कि काम को पेंडिंग दिखाया जाए ज्यादा से ज्यादा पैसे कार्यों के निकाल लिए गए अब नए स्तर से चुनाव हुए तो सारी बातें खुलकर सामने आई।

344400.00 इस शौचालय की स्वीकृति हुई थी 29/10 /2021 और यह कार्य सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य के नाम से हनुमान मंदिर के पास जामुनिया गणेश में दर्शाया गया था लेकिन यह शौचालय जिस स्थान पर दर्शाया गया है उस स्थान पर नहीं है और जबकि यह काम ओंगोइंग है लेकिन पिछले 1 सालों में यह सामुदायिक शौचालय सिर्फ एक ढांचा है अंदरूनी तौर पर ना कोई बाथरूम है ना शौच के लिए सीट उपलब्ध निकासी के लिए कोई पाइप भी नहीं लगाया गया है वही बैंक के नाम पर पास में गड्ढा खोदकर दीवालो से कवर किया गया और सुरक्षा दृष्टि के हिसाब से वहां गड्ढा आज भी खुला हुआ है विचारणीय तथ्य यह है कि सिर्फ बाहर से रंग रोगन कर अंदर के हाल बेहाल हैं।
अब बात करते हैं सीसी सड़क निर्माण कार्य की लागत 1204200.00 स्वीकृति 8/1/2019 लेकिन यह काम सिर्फ कागजों में है असल में सिर्फ कीचड़ और परेशानी स्वामी विवेकानंद स्कूल के बच्चों से बात की गई बच्चों का कहना है कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कीचड़ से होकर स्कूल आना पड़ता है जिससे उनकी ड्रेस खराब हो जाती है साथ ही कई दफा सरपंच से अनुरोध करने के बाद भी यह कार्य नहीं हुआ लेकिन कागजों में यह कार्य दर्शाया गया है वही अब बात करते हैं दूसरे निर्माण कार्य की यह निर्माण कार्य और नाली निर्माण कार्य सरकारी स्कूल से रामकिशन के घर तक था लेकिन यह कार्य भी कागजों में हुआ असल हकीकत में वहां कीचड़ के अलावा कुछ भी नहीं है। इसके अलावा वेबसाइट पर एक और शौचालय निर्माण कार्य दिखाया जा रहा है लेकिन असल हकीकत में या शौचालय मौजूद ही नहीं है वही हनुमान मंदिर के आसपास कोई भी परिसर में कार्य नहीं हुआ है जामुनिया गणेश मैं सिर्फ दो हनुमान मंदिर है एक हनुमान मंदिर के आसपास कोई जगह नहीं है वही एक मंदिर पर विधायक निधि के द्वारा कार्य कराया गया था जिसमें सरपंच के द्वारा कोई भी कार्य असल में नहीं कराया गया।