खेड़ापति बिजली उपभोक्ता संघ ने आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया

in #rajgarh2 years ago

आंदोलन विद्युत विभाग के खिलाफ

सारंगपुर।।वार्ड नंबर 8 पाडल्या रोड पर स्थित तीन कॉलोनी पुष्पद कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, बादशाह कॉलोनी, के पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं के समर्थन में 8 दिन पूर्व संघ ने विभाग को एक ज्ञापन दिया था जिसमें उक्त कालोनियों के विद्युत कनेक्शन शहरी सीमा क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र से जोड़कर विघुत सप्लाई दी जा रही है।एक सप्ताह पहले ज्ञापन में संघ ने चेतावनी दी थी की सात दिवस में विद्युत कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर शहरी क्षेत्र में जोड़े जाएं अन्यथा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जावेगा परंतु आज दिनांक तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के कारण संघ को मजबूर होकर कल दिनांक 15/ 4 /2022 रविवार को सुबह 9:00 बजे से विद्युत विभाग के ऑफिस के बाहर मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा एवं यह आंदोलन प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा जब तक की विद्युत कनेक्शन शहरी क्षेत्र से जोड़कर विद्युत प्रवाह सुचारू रूप से विघुत विभाग द्धारा चालू नहीं कर दिया जाता है इस संबंध में खेड़ापति बिजली उपभोक्ता संघ ने आवेदन के माध्यम से सूचना बिजली विभाग थाना सारंगपुर एवं एसडीएम को देदी है यह धरना प्रदर्शन आंदोलन पूर्णता शांतिपूर्वक होगा एवं इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग एवं प्रशासन की होगी इस मौके पर जगदीश मीना, इम्तियाज़ मंसूरी,चैन सिंह वर्मा,बाबू भाई कमानी वाले,रघुनाथ वर्मा,पप्पू भाई, भूरालाल भीलाला, अय्या भाई, सलमान भाई व अन्य कई कॉलोनी वासी मौजूद थे।उक्त जानकारी खेड़ापति बिजली उपभोक्ता संघ के संयोजक निज़ाम क़ुरैशी ने दी।

इनका कहना

विभाग द्वारा विद्युत पोल व सर्विस लाइन का कार्य आज से आरंभ कर दिया गया है।अतिशिध खेड़ापति कॉलोनी की विद्युत व्यवस्था सुधार दी जावेगी।
मनोज इंवेतिया
जे ई विद्युत वितरण कंपनी सारंगपुर

----–------------------ -- ---------
विगत 4 वर्षों से खेड़ापति की ओर रहने वाले रेहवासियों को विद्युत विभाग कार्य करने व शहरी क्षेत्र से विद्युत सप्लाई जोड़ने की बात कहती आ रही है अब हम काफी परेशान हो चुके हैं आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं होने पर अब हमें मजबूरन आंदोलन धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है जब तक सप्लाई चालू नहीं होगी जब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

खेड़ापति बिजली उपभोक्ता संघ के संयोजक निजाम कुरेशी सारंगपुर15718218565db01920d8e119.94829591.jpg