30 करोड़ की शिप से चल रहा था अवैध खनन, झारखंड CM के करीबी से जुड़े हैं तार

in #rajatnews2 years ago

झारखंड में चल रहे अवैध खनन पर ED की कार्रवाई जारी है. अब ईडी ने एक बड़ी नाव का पता लगाकर उसको जब्त किया है. यह बड़ी नाव (पोत) अवैध खनन के बाद पत्थरों को इधर से उधर ले जाने में इस्तेमाल होती थी. नाव बिना परमिट के चल रही थी. इसके तार पंकज मिश्रा से जुड़े हैं जो कि CM सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. अब ईडी ने एक बड़ी नाव को जब्त किया है. यह बड़ी नाव अवैध खनन के लिए पंकज मिश्रा के आदेश पर इस्तेमाल हो रही थी. इस नाव की कीमत कुल 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.
19 जुलाई को हुई थी पंकज मिश्रा की गिरफ्तारीvessel_worth_rs_30_crore-sixteen_nine.jpg