रात्रि जागरण के साथ मनाई गई गणेश चतुर्थी महोत्सव

Screenshot_2023-09-21-14-50-47-54.jpg

![IMG_20230919_235537.jpg](UPLOAD FAILED)
चिराना- क़स्बे में में सीकर रोड स्थित ऋण विमोचन श्री गणेश मंदिर में रात्रि जागरण के साथ श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन हो गया। श्री गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के तहत भगवान गणेश का दुग्धाभिषेक किया गया। विशेष श्रृंगार के साथ भगवान गणेश के दर्शन किये गए। पंडित प्रदुम्न गौतम के आचार्यत्व में सर्वमंगल कामना करते हुए हवन में आहुतियां दी गई । शाम को महाआरती कि गई। वहीं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कलाकार विश्व विख्यात सिंगर कलाकार छोटु सिंह रावणा ने एक से बढ़कर एक मनमोहन मधुर भजनों कि प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ भाजपा नेता गिरधारी लाल इंदोरिया का समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। दुर दराज से पधारे हुए संत-महन्त, सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर लोहार्गल वैंकटेश पीठ महन्त अश्विनी दास महाराज,डुंडलोद से जीतनाथ महाराज,महन्त योगीदास महाराज, पंडित चंद्रपाल शर्मा,सरपंच राजेन्द्र सैनी,समिति अध्यक्ष जितेंद्र सैन,कैलाश कुमावत,बजरंग लाल सैनी, रामचंद्र सैन,ज्वाला प्रसाद सोनी,बाबुलाल सैनी, गोकुल तोलासरिया,सुशील रामरायका,अरविंद इंदोरिया,नरेंद्र खंडेलवाल,महावीर सैनी, मदनलाल कुमावत आदि सहित हजारों कि संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
![

Sort:  

बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम

गणेश चतुर्थी महोत्सव कि सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

जय श्री गणेश