जिला प्रशासन कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

IMG-20230627-WA0060.jpg

झुंझुनूं जिला कलक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । बैठक में पेयजल, विद्युत, मौसमी बीमारियों एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्या से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से निस्तारण करने की भी बात कही। पीएचईडी के अधिकारियों को स्वच्छ जल आपूर्ति तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आगामी मानसून को मद्देनजर देखते हुए मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए। वही नगर परिषद आयुक्त को नालों की सफाई एवं स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार करने एवं सभी समुचित प्रबंध करने के आदेश दिए ।
पीएचईडी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को उन्होंने प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने एवं सुरक्षा मानकों के आधार पर कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को बरसात के मौसम में तलाब, नालो एवं झरनो के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाने एवं आमजन की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास चौधरी, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, पीएचडी के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता जे आर नाइक, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी, सहा. जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Sort:  

very nice work

good work by dm jhunjhunu

jhunjhunu nawalgarh