अध्यापक को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित कर दी विदाई

Screenshot_2023-05-31-18-09-11-83.jpg

लगातार 24 वर्षों से चिराना में दी सेवाएं

चिराना (विकास कुमावत)ग्राम पंचायत चिराना में पूर्वी ढहर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त समारोह आयोजित किया गया। विधालय के शिक्षाविद् अध्यापक बलवंत सिंह सैनी अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त होने पर समस्त ग्रामवासी एंव विद्यालय परिवार के द्वारा साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि एसीबीईओ महेन्द्र सैनी ने भी माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बलवंत सिंह सैनी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी। अध्यापक बलवंत सिंह सैनी ने चिराना पूर्वी ढहर में लगातार 24 वर्ष तक सेवाएं दीं जिनकी पहली नियुक्ति डुंगरपुर में हुई थी वहां पर सेवाएं दी। सेवानिवृत्त होने पर अध्यापक बलवंत सिंह सैनी को मुख्य मार्गों से डीजे कि धुन पर विदाई दी गई। वरिष्ठ अध्यापक भवानी सिंह शेखावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान पुर्व अध्यापक प्रभाती लाल सैनी,द्वारका प्रसाद सैनी,प्रधानाध्यापक सीताराम सैनी,उपसरपंच मौ. इकबाल शेख,विजयराज सैनी,रामसिंह सैनी,सुरेन्द्र जांगिड़,जगदीश प्रसाद,राधेकांत सैनी,मदन लाल,महेश कुमार,गोकुल चंद, सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Sort:  

congratulations for future

शानदार सेवाएं दी इसके लिए बहुत बहुत आभार आपका

बहुत हि शानदार सहयोग रहा है।इतने वर्षों में कितनों को शिक्षित किया है