इस त्योहारी सीजन राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के इस टूर पैकेज की कराएं बुकिंग !

in #rajasthan2 years ago

n4290580681664978373781896d180a733b661607cf7adcd8fa440b0e987fe70f6f9ede4948d9235ce01124.jpg

Screenshot_2022-10-05-19-31-36-60.jpg

यह एक एयर पैकेज जो भारत के केरल के कोच्चि से शुरू होगा. सबसे पहले आप फ्लाइट से कोच्चि से जयपुर जाएंगे. इसके बाद जयपुर से अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर आदि कई जगहों पर घूमना का मौका मिलेगा.

इंडियन रेलवे का नाम दुनिया की सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क की लिस्ट में शामिल है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. समय-समय पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) कई तरह के ट्रैवल टूर का आयोजन करता रहता है.

राजस्थान देश का वह राज्य है जो अपने खान-पान और अनूठी संस्कृति के लिए पूरे देश और दुनिया में जाना जाता है. राजस्थान की राजधानी जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है. वहीं जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर भी अपनी खूबसूरत महल और खानपान के लिए जाना जाता है.

यह एक एयर पैकेज जो भारत के केरल के कोच्चि शुरू होगा. सबसे पहले आप फ्लाइट से कोच्चि से जयपुर जाएंगे. इसके बाद जयपुर से अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर आदि कई जगहों पर घूमना का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस टूर के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

राजस्थान टूर पैकेज के डिटेल्स-

टूर का नाम-Rajasthan Regalia
टूर की अवधि-8 दिन और 7 रात
टूर आरंभ होने का दिन-19 अक्टूबर 2022 से लेकर 26 अक्टूबर 2022
डेस्टिनेशन-अजमेर-जोधपुर-जैसलमेर-बिकानेर-जयपुर
राजस्थान में मिलने वाली सुविधाएं-

इस पैकेज में आपको इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की जानें और आने की टिकट मिलेगी.
आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. 1 रात के लिए आपको जैसलमेर कैप में रुकने की सुविधा मिलेगी.
आपको हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही आपको आईआरसीटीसी का टूर गाइड की सुविधा मिलेगा.
आपको हर जगह जाने के लिए कैब या बस की सुविधा मिलेगी.

पैकेज में मिलने वाली शुल्क-

अगर आप इस टूर में पैकेज में अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 55,750 रुपये का शुल्क देना होगा.
वहीं दो लोगों को प्रति व्यक्ति 45,250 रुपये का शुल्क देना होगा.
वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 43,800 का शुल्क देना होगा.