भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरण कर किया जनसंपर्क

in #rajasthan2 years ago

बीकानेर, 13 जून । केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कुल आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे “8 साल”- सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रमों के तहत भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ बीकानेर शहर पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को लघु उद्योग क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों, समूहों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जनसंपर्क कर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़े पत्रकों का वितरण किया गया ।
लघु उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. नरेश गोयल ने जनसंपर्क के दौरान केंद्र सरकार को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार बताया ।
लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल, जिला सहसंयोजक पवन चांडक और अदिति राजवंशी ने पत्रक वितरण के दौरान किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम में बताया कि गत आठ वर्षों में मोदी सरकार ने अनेकों ऐसे अभूतपूर्व निर्णय लिए जिससे देश के गरीब का कल्याण हुआ है और सरकार के सुशासन से देश की दिशा और दशा बदली है।