पांचवीं व आठवीं बोर्ड के 27 लाख स्टूडेंट्स को अभी करना पड़ेगा रिजल्ट का इंतजार

in #rajasthan2 years ago

20220531_140827.jpgबीकानेर: पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को काफी दूर परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी।
प्रदेश के करीब 27 लाख स्टूडेंट्स को समय पर रिजल्ट देने में शिक्षा विभाग पूरी तरह विफल साबित हुआ है। विभाग ने 25 मई को रिजल्ट घोषित करने का दावा किया था लेकिन हकीकत ये है कि इस तारीख के पांच दिन बाद भी रिजल्ट की तारीख तय नहीं है। अब उम्मीद की जा रही है कि जून के पहले सप्ताह के अंतिम दिनों में परिणाम घोषित हो सकेगा।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं व आठवीं क्लास की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा ली थी। ये एग्जाम 18 मई को खत्म हो गए। इसके बाद हाथों हाथ टीचर्स से कॉपी चैक करवाई गई। कॉपी भी तय समय में चैक हो गई लेकिन फीड करने का काम इतना सुस्त चला कि 25 मई के बाद भी फीडिंग होती रही। 25 मई तक ही 98 प्रतिशत नंबर ही फीड हो सके थे। शेष दो फीसदी नंबर फीड करने में विभाग को दो दिन लगे। अब नंबर फीडिंग का काम पूरा हो गया है लेकिन शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय अब मार्कशीट तैयार कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पांच से सात जून के बीच रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पांचवीं व आठवीं बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जारी करेंगे। इसके लिए डॉ. कल्ला से भी समय लिया जा रहा है। पहले रिजल्ट पूरी तरह तैयार हाेगा, इसके बाद डॉ. कल्ला से समय लिया जाएगा।