बिना हेलमेट गाड़ी चलाना होगा मुश्किल,चालान के साथ लाइसेंस होगा निलंबित

in #rajasthan2 years ago

बीकानेर,पुलिस का ट्रेफिक कंट्रोल प्लानबीकानेर। हादसों में मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए पुलिस अब सख्त होगी। बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए जाने पर पुलिस जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस भी निलंबित करेगी। इसी उद्देश्य से अब पुलिस सघन चेकिंग व्यवस्था शुरू कर रही है जो नियमित रहेगी। ट्रेफिक सीओ अजयसिंह एवं ट्रेफिक प्रभारी प्रदीप सिंह की जिम्मेदारी तय की गई है। पिछले साढ़े तीन साल में छह हजार 357 लोगों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
आंकड़ों में पुलिस आमजन पर भारी
यातयात पुलिस के आंकड़ों की मानें तो साल 2019 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1 करोड़ 27 लाख छह हजार 100 रुपए, साल 2020 में 1 करोड़ 62 लाख एक हजार 950 रुपए, साल 2021 में दो करोड़ 28 लाख पांच हजार 200 रुपए वसूल किए गए थे। वहीं इस साल अब तक 80 लाख 47 हजार 200 रुपए वसूल किए जा चुके हैं। यातायात पुलिस ने साल 2019 में 1347, साल 2020 में 969, साल 2021 में 1711 वाहन जब्त किए हैं। वहीं इस साल अब तक 411 वाहन जब्त किए जा चुके हैं।20220617_094848.jpg

Sort:  

Ok

अभियान से सड़क दुर्घटना में होगी कमी

Good job