2024 तक नहरबंदी भी खत्म होगी

in #rajasthan2 years ago

2024 तक नहरबंदी भी खत्म होगी

2019 में जिस प्राेजेक्ट काे मुख्यमंत्री ने मंजूर किया था उसका शिलान्यास 12 जून बीकानेर में करेंगे

लीआबादी की प्यास बुझाने के लिए राज्य सरकार पहले ही 614 कराेड़ रुपए का प्रस्ताव पारित कर चुकी है। टेंडर भी लग गए हैं। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत 12 जून काे बीकानेर में इस परियाेजना काे शुरू करने आएंगे। जब ये दाेनाें काम पूरे हाेंगे इसी बीच पंजाब के अधीन 47 किलाेमीटर नहर की मरम्मत भी पूरी हाे जाएगी। ताे नहरबंदी हाेनी भी बंद हाे जाएगी।
पहले पैकेज में 175 कराेड़ रुपए से चकगरबी यानी शाेभासर जलाशय के पास 30 हजार लाख लीटर का जलाशय बनेगा। 300 लाख लीटर का ट्रीटमेंट प्लांट और 2500 किलाेलीटर का स्वच्छ जलाशय तैयार हाेगा। इसी के साथ बीछवाल में 25 हजार लाख लीटर का नया जलाशय बनेगा। 300 लाख लीटर का ट्रीटमेंट प्लांट और 2800 किलाेलीटर की क्षमता का स्वच्छ जलाशय बनेगा। ये दोनों जलाशय बनने के बाद शहर में चार जलाशय हो जाएंगे।
दूसरे पैकेज में 15 नई टंकियां बनाई जाएंगी। दाे पंपिंग स्टेशन बनेंगे। 626 किलाेमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसमें प्राइवेट काॅलाेनियाें के मुहाने तक लाइन पहुंचाई जाएगी। 62 हजार नए कनेक्शन हाेंगे। स्काडा सिस्टम लागू हाेगा। इसके अलावा जीएसएस और डायरेक्ट फिल्टर पाॅइंट जैसे तमाम काम होंगे। 32 गांवों तक नहर का फिल्टर पानी पहुंचेगा। अभी तक यहां प्राकृतिक स्रोत का पानी जाता है जिसमें फ्लोराइड और नाइट्रेट की मात्रा होती है।
केन्द्र की याेजना : पाकिस्तान जा रहे पानी को एस्केप में करेंगे एकत्रित
केन्द्र सरकार ने छह महीने पहले ही 1200 कराेड़ रुपए चार नए एस्केप बनाने के िलए मंजूर किए हैं। बारिश के दाैरान जाे पानी पाकिस्तान जाता है उस पानी काे यहां लाकर एस्केप में जमा करने की याेजना है। इसमें इतना पानी जमा हाेगा कि अगर नहर से दाे से चार महीने भी पीने का पानी ना मिले ताे भी बीकानेर जिले की प्यास अकेले एस्केप का पानी बुझा सकता है। नहर विभाग ने इसका टेंडर कर दिया और इसका सीधा लाभ जिले की 25 लाख जनता काे मिलेगा।20220608_130327.jpg

Sort:  

Nice coverej

Nice