पुलिस कुनबा बढ़ा, करीब 1250 नवारक्षक सम्मिलित हुए पुलिस बेड़े में।

in #rajasthan2 years ago (edited)

IMG-20220531-WA0011.jpgजोधपुर। राजस्थान पुलिस का कुनबा बढ़ा है। राजस्थान पुलिस बेड़े में 1250 कांस्टबेल प्रशिक्षण प्राप्त कर सम्मिलित हुए हैं, जिनमे 425 महिला कांस्टेबल है।
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर रिक्रूट कॉन्स्टेबल बैच संख्या 82/ 2021 तथा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर रिक्रूट कांस्टेबल बैच संख्या 37/2021 का दीक्षांत समारोह अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेल्वेज राजस्थान संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने नव आरक्षको से पासिंग परेड के दौरान सलामी ली। सभी प्रशिक्षण प्राप्त कांस्टेबल्स को पद एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मैदान में परेड तथा पीटी सहित शारीरिक दक्षता से जुड़े करतब का प्रदर्शन किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल ने बताया कि 10 माह की ट्रेनिंग के दौरान इन कॉन्स्टेबल्स को हर पहलू की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें साइबर क्राइम, व्यक्तिगत दक्षता, शारीरिक दक्षता, पीटी व परेड की ट्रेनिंग दी जाती है। आज दीक्षांत समारोह के दौरान जीप ड्रिल का प्रदर्शन किया गया गौरतलब है कि जीप ड्रिल के दौरान कॉन्स्टेबल आमने सामने खड़े हो जाते हैं एक पुलिस अधिकारी उनके बीच से गुजरता है और जवान हथियारों को उछाल कर एक दूसरे को पास करते है। इस परंपरा को सर्वप्रथम अमेरिका में शुरू किया गया था जो किसी विशेष मेजबान के सम्मान में किया जाता है।

Sort:  

Good