राजस्थान सरकार नहीं कर पा रही पेयजल आपूर्ति

in #rajasthan2 years ago

IMG-20220605-WA0030.jpg
गर्मी हो या सर्दी, कांग्रेस हो या बीजेपी, अशोक गहलोत हो या वसुंधरा राजे किसी के भी बस की बात नहीं कि राजस्थान के लोगों के लिए पेयजलापूर्ति कर सके। राजस्थान में हो सकता है विकास हुआ हो लेकिन 2022 में बहुत से ऐसे ग़ांव है जहां जादूगर की सरकार पानी की व्यवस्था करने में फैल हो गई।
खबर में दी गई तस्वीर लूनकरणसर तहसील के सोढवाली ग़ांव की है यहां लोगों को पानी की समस्या से आजतक परेशान होना पड़ता है। ग़ांव के लोग जीएलआर पर डेरा जमाए रहते है और दो महीनों से दर्जनों लोग 24 घण्टे यहीं रहते है। ग़ांव कि श्रवण कायल ने बताया की प्यास के चलते प्रतिदिन 5 से 7 पशुओं की मौत हो रही है।

Sort:  

super