मानसिक दबाव में आकर 16 साल के छात्र ने दी जान

in #rajasthan2 years ago

Screenshot_20220712-155657.jpg

राजस्थान के कोटा में ऑनलाइन गेम के चलते एक 16 साल के छात्र ने मौत को गले लगा लिया। छात्र अंडमान निकोबार का रहने वाला था और मेडिकल परीक्षा की तैयारी में कोटा में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र अक्सर ऑनलाइन गेम के चलते ऑफलाइन क्लास भी अटेंड नहीं कर पाता था। इसके कारण वह आगामी 17 जुलाई को होने वाली परीक्षा को लेकर दबाव में आ गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रात को कोटा के महावीर नगर इलाके में हुई।सुसाइड केस के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि अंडमान निकोबार निवासी 16 वर्षीय छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। वह गत वर्ष सितंबर माह से कोटा में रह रहा था। वह महावीर नगर फर्स्ट इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहता था। उसने शनिवार रात को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे पहले उसने चूहे मारने की दवा खाई थी। छात्र पढ़ाई में ठीक था। लेकिन वह मोबाइल पर ‘फ्री फायर’ गेम खेलता था।अंडमान निकोबार पुलिस महकमे में कार्यरत छात्र के पिता ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वो कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था। वह बीते 5 महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। उसके ऑनलाइन गेम खेलने की शिकायत के बाद उसको समझाया भी था। लेकिन तब बेटे ने कहा था कि अच्छे नंबर लाकर दिखाऊंगा और डॉक्टर बनूंगा।छात्र के पिता ने अंदेशा जताया कि कोई युवक उनके बेटे पर फ्री फायर गेम खेलने के लिए प्रेशर बना रहा था। संभवतया उसी तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।