बरसात के दिनों में बरते सावधानियां,नही होगी परेशानियां

in #rajasthan2 years ago

images (1).jpeg
बरसात का सीजन चालु हो रहा है।लोग गर्मी से बेहाल व परेशान हो चुके हैं अब उनको केवल बरसात हि इस भीषण गर्मी से निजात दिला सकती है इसके लिए सब लोग बेसब्री से बरसात का इंतजार कर रहे हैं।बरसात के दिनों मे आसपास का वातावरण भी खुबसूरत हो जाता है लोग भ्रमण करने का प्लान भी बना लेते हैं।ऐसे उत्साहित स्वाभाव के कारण अक्सर लापरवाही कर देते हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड सकता है।बरसात के मौसम मे लापरवाही भारी पड सकती है।जरा सावधानियां रखनी होगी ।

  1. बरसात के दिनो मे आसपास पानी का जलभराव नही होने दे जल्दी खाली करे ।
    2.नालियां,रास्ते ,कुंड आदि कि सफाई कर के रखे जिससे गंदा पानी एकत्रित ना हो।
  2. किसी अनजान रास्ते पर पानी भरा हो तो वहां से ना गुजरे
  3. बरसात आने कि सम्भावना हो तो छाता या रैनकोट साथ मे रख कर हि सफर करे
  4. विधुत के उपकरणों को गिले हाथो या गिले स्थान से ना छुएं साथ हि देख ले कि उपकरण पानी के सम्पर्क मे ना हो
  5. फोन फुल चार्ज रखें,टार्च भी चार्ज या सैल लाकर रखे बिजली कटौती होने पर बरसात मे काम आयेगा।
    7.बरसात के पानी मे भीगने के बद खचद को अच्छी तरह से सुखा लें ,वरना बिमार हो सकते हैं।
    8.बच्चों को बरसात मे अकेला ना छोडे ध्यान रखे , जल्दी बिमार हो सकते हैं या फिर कुछ गलत कर सकते हैं।
    9.दवाइयों का किट हमेशा तैयार रखे ।
  6. घुमने जाएं तो सावधानी बरते पहाडी क्षैत्र मे फिसलन या घांस-फूस होने से किडे मकोडे हो सकते हैं जो ज़हरीले होतज है।
  7. पानी को हलके मे ना ले तेज बहाव का पानी ख़तरनाक होता है।
  8. गिली होकर खराब होने वाली वस्तुओं को बाहर खुले मे ना रखे।
  9. सुरक्षा एजेंसियों के फोन नम्बर हमेशा रखे खतरे मे मदद मिल सकती है।
  10. शाम को बरसात का मोसम होने पर खुद के वाहन से सफर करे बाहरी वाहन जाम में फंस सकते हैं या सफर कैंसल कर सकते हैं।
  11. बिजली कडकने पर बाहर ना निकले व सावधानियां रखे
    ऐसी अनेक ऐसी सावधानियां है जो आप यदि रखते हो तो परेशानी से बचा जा सकता है साथ ही मोसम का मजा लिया जा सकता है। खाद्य पदार्थों का सुरक्षित स्टोर कर के रखे अधिकर बरसात वाले क्षैत्र लगातार कई दिनो तक बरसात होने से बाजार बंद रह सकते हैं।
    सावधानियां बरतनेवाले हमेशा मुसिबतो से दुर रहते हैं।
    बाकी बरसात ओर मानसुन आपके लिए आनंददायक रहे ऐसी कामना करते हैं।images.jpeg
Sort:  

लापरवाही बरतने पर मुश्किलें व परेशानी बढ़ सकती है

बरसात के मौसम कि आप सभी को बहुत बहुत बधाई हो