राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय पर ABVP ने फहराया भगवा झंडा, मुकदमा दर्ज

in #rajasthan2 years ago

जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भगवा झंडा फहरा दिया.

विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने झंडा फहराने वालों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया है.

गांधी नगर थाना अध्यक्ष नेमी चंद ने बीबीसी को बताया, "विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर एबीवीपी पदाधिकारियों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मुक़दमा दर्ज कर जांच की जा रही है. तस्वीरों में झंडा भगवा नज़र आ रहा है, हम जांच कर रहे हैं."

विरोध में उतरा कांग्रेस का छात्र संगठन

इस मामले में एनएसयूआई से जुड़े छात्र तिरंगा झंडा लेकर आज कुलपति सचिवालय पहुंचे. जहां एबीवीपी के झंडा फहराने के विरोध में एनएसयूआई ने जमकर नारेबाज़ी की. हालात को देखते हुए फिलहाल कुलपति सचिवालय पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने बीबीसी से कहा, "एबीवीपी ने कुलपति सचिवालय पर भगवा झंडा फहरा कर संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास किया है. जहां भगवा फहराया गया है, वह स्थान हमेशा से तिरंगे झंडे का रहा है. हम तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी मांग है कि जहां भगवा फहराया गया उस स्थान पर हमें तिरंगा झंडा फहराने की इजाजत दे.
3648b239-c05a-4a35-8882-839525e9a189.jpeg"