विधायकों ने अफीम लाइसेंस बहाल करने की उठाई मांग

in #rajasthan2 years ago

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,सांसद दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र के अफीम किसानों की समस्याओं को लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, नरेंद्र नगर, गोविंद रानीपुरिया और कालूराम मेघवाल शामिल थे। इस दौरान सांसद सिंह ने क्षेत्र में विभिन्न कारणों से रुके अफीम लाइसेंसों को बहाल करने की मांग उठाई.
इस दौरान वित्त राज्य मंत्री को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2016-17 में प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र में अफीम की फसल नष्ट हो गयी. नारकोटिक्स विभाग ने इसका आकलन नहीं किया। जबकि राजस्व विभाग ने नुकसान का सर्वे कराया था. इस दौरान बिना वजह किसानों के पट्टों को खारिज कर दिया गया। उन्होंने राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर किसानों के लाइसेंस बहाल करने की मांग की. वहीं, 2020-21 में भी आंधी से अफीम की फसल प्रभावित हुई थी। ऐसे में मॉर्फिन का प्रतिशत कम होने के आधार पर कई किसानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए। ऐसे किसानों को दो प्रतिशत मॉर्फीन और चार की जगह 25 किलो औसत के आधार पर लाइसेंस देने की मांग की।

ज्ञापन में अफीम की कीमत बढ़ाने, मृतक पट्टेदारों के स्थान पर उनके उत्तराधिकारियों को अनुमति देने के साथ ही तौल केंद्र पर ही काश्तकारों को अफीम की जांच रिपोर्ट जारी करने की मांग की गई. जिस पर वित्त राज्य मंत्री ने आगामी अफीम नीति में संशोधन की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.n41046759465f09b9c3dd732f28d73dc59a2a55221816aaffc696a5111f20788c811051cf8.jpg