राजस्थान के इस जिले में 10 घंटे से लगातार बारिश

in #rajasthan2 years ago

⛈️राजस्थान के इस जिले में 10 घंटे से लगातार बारिश, माही बांध के सभी 16 गेट खोले।।

♨️"बांसवाड़ा : Rajasthan Rain Update : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मेघ मेहरबान बने हुए हैं। जिलेभर में लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफन गए हैं। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के 16 गेट खोल दिए गए हैं। वही सुरवानिया बांध के तीन गेट तथा कागदी पिकअप वियर के पांच गेट भी खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। बांसवाड़ा शहर में सोमवार रात करीब 11 बजे से आरम्भ हल्की व मध्यम बारिश का दौर मंगलवार सुबह 9 बजे तक बना हुआ है। जिला मुख्यालय पर लगातार बारिश हो रही है। वातावरण पूरी तरह ठंडा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नालों में पानी आ गया है। खेत लबालब होकर तालाब में तब्दील हो गए हैं। इधर, कलेक्ट्री स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 बजे समाप्त हुए बीते 24 घंटों में जिले में सबसे अधिक वर्षा भूंगड़ा व दानपुर में 90-90 मिमी रिकार्ड की गई। इसके अतिरिक्त गढ़ी में 82, घाटोल में 71, जगपुरा में 70, बांसवाड़ा में 63, अरथूना में 56, बागीदौरा में 50, केसरपुरा में 39, कुशलगढ़ में 38, लोहारिया में 29, सज्जनगढ़ में 23, शेरगढ़ में 21 व सल्लोपाट में 15 मिमी बारिश हुई है। दूसरी और, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का जलस्तर बढ़कर 278.80 मीटर हो गया है। सोमवार सुबह बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए। इसमें 14 गेट एक मीटर व दो गेट आधा-आधा मीटर खोले हैं। सुरवानिया बांध के 3 गेट 2 फीट तथा कागदी पिकअप वियर के सभी 5 गेट भी खुले हुए हैं। समाचार भेजे जाने तक बारिश बनी हुई है।"

RAJASTHAN