मीटर लगाने वाले ही कर रहे थे स्लो, जानिए कैसे पकड़ा गया पूर्व कर्मचारी

in #rajasthan2 years ago

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है। इसमें मीटर लगाने वाले कर्मी की ही संलिप्तता सामने आई है। बिजली चोरी रोकने के लिए लेसा की तरफ से लगवाए जा रहे स्मार्ट मीटर स्लो करके विभाग को चपत लगाई जा रही है। मीटर लगाने वाली कंपनी के पूर्व कर्मचारी ही चंद हजार रुपये लेकर खेल कर रहे हैं। इंदिरानगर में रहने वाले मध्यांचल के एक्सईएन को ही मीटर स्लो करने का ऑफर दिया गया। अभियंता ने माजरा समझते हुए ऑफर देने वालों को घर बुलाकर विभागीय टीम के सुपुर्द कर दिया
मध्यांचल में तैनात एक्सईएन अरविंद सिंह के अनुसार 10 जुलाई को एक फोन आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का कर्मचारी प्रशांत गुप्ता बताया। बातचीत के दौरान घर में लगे मीटर के बारे में पूछा। स्मार्ट मीटर लगा होने की जानकारी पर हर माह आने वाले बिल के बारे में जानकारी ली। प्रति माह पांच से छह हजार का बिल की जानकारी पर स्मार्ट मीटर स्लो करने से बिल आधा होने का ऑफर दिया।
माजरा समझते ही उन्होंने मीटर स्लो करवाने पर हामी भर दी। सौदा तय होने के बाद फोन करने वाले ने शाम तक आने की बात कही। इसके बाद अरविंद सिंह ने इलाके में एक्सईएन को जानकारी दी। मीटर स्लो करने पहुंचे प्रशांत और दीपक को पहले से मौजूद टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने वाले आईपीएस कंपनी में काम कर चुका है।Screenshot_20220712-160122_Chrome.jpg
आरोपित के पास से मीटर सीलिंग बुक सहित कुछ और सामान बरामद होने के बाद संबंधित कंपनियों के अधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही दोनों को गाजीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आईपीएस कंपनी के प्रॉजेक्ट मैनेजर जयभगवान पाल ने दोनों के खिलाफ गाजीपुर थाने में तहरीर दी है।

Sort:  

Good