एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम* विराट भजन संध्या तैयारी जोरों पर

in #rajasthan2 years ago

bhakti.jpg
भजन संध्या की तैयारी को लेकर भजन गायकों का आँडिशन वरिष्ठ भजन गायक - रमेश माली आशा वैष्णव महेन्द्र सिहं राठौड़ श्रवण पण्डित दुर्गेश मारवाडी के सानिध्य मै मण्डल सदस्य राकेश भाटी नेमीचन्द देवडा माणक पंवार बाबूलाल बोराणा ललित पंवार की उपस्थित मै ट्रायल लिया । आज सीनियर कलाकारों के अलावा 51 भजन गायकों ने आडिशन मै हिस्सा लिया सुबह 11 बजे से शुरु हुआ कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चला सावन कै मौसम मै बारिश के चलते आडिशन मै भारी संख्या मै दर्शकों की भी उपस्थित रही इस बार आडिशन देने आयें कलाकारों मै कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतिया दी । इस बार 8 अगस्त सावन के अन्तिम सोमवार को होने वाली भजन संध्या आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव को समर्पित है । यह भजन संध्या सन्तों की पावन निश्रा मै आयोजित की जायेगी । इस भजन संध्या के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद पी पी चौधरी होगे । दीप प्रज्वलित कर्ता पाली नगर परिषद सभापति व भामाशाह रेखा राकेश भाटी रहेंगे लाखोटिया महादेव महाआरती महेन्द्र सिंह राठौड़ मण्डली परिवार समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह अति विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला भामाशाह नेमीचन्द चौपडा घांची महासभा जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष आनन्द जी ठाकर पुष्प जैन पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड पूर्व सांसद विधायक ज्ञानचन्द पारख पूर्व उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ भीमराज भाटी होगें । विशिष्ट अतिथि विधायक पुष्पेन्द्र सिह राणावत जोराराम कुमावत शोभा चौहान अविनाश गेहलोत भाजपा जिलाअध्यक्ष मंशाराम परमार सोजत नगर पालिका अध्यक्ष मंजु जुगल किशोर निकुम प्रधान मंगलाराम देवासी सुनिल भण्डारी उपाध्यक्ष पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान सरकार चुन्नीलाल चाडवास पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड केवल चन्द गुलेच्छा पाली विधान सभा प्रत्याशी महावीर सिह सुकरलाई आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा सुमित्रा जैन कन्हैया लाल ओझा किसान केसरी भवर चौधरी केसरिया जी डाईंग ओम लोहा उधोग सुगाल चन्द जैन भवर सिंह मण्डली रामेश्वर गोयल अशोक मेहता हरिराम जाट किशन सिह राजपुरोहित सोहन मेहता सुरेश पुरी गोस्वामी विरेन्द्र बाहेती अम्बालाल परिहार ईश्वर सिहं कुम्पावत इत्यादि होगें कार्यक्रम की तैयारीयो को लेकर मण्डल के सभी सदस्यों राकेश भाटी माणक पंवार नेमीचन्द देवडा लक्ष्मण पंवार अनिल गुप्ता मानसिह धुनियाडी रमेश सिह कर्णावट ललित पंवार बाबूलाल बोराणा सुरज मल पंवार आनन्द सोलंकी केसाराम भाटी जय थवानी को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई है