बीबीएन यूट्यूब चैनल ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक का चेहरा दिखा कर खोल दी पहचान

in #rajasthan2 years ago

एसपी एक्शन में आए तो डिलीट किया वीडियो

एसपी ने सीओ सिटी को नाबालिक की पहचान खोलने वाले बीबीएन यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

धौलपुर (दीपू वर्मा) जिले में गत दिनों एक नाबालिक के साथ चलती कार में हुए दुष्कर्म को लेकर जहां एक तरफ पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हैं, वही बीबीएन यूट्यूब चैनल ने उसकी मानसिक परेशानी को तब और बढ़ा दी जब यूट्यूब चैनल ने दुष्कर्म पीड़िता का चेहरा दिखाते हुए पूरा घटनाक्रम उसके हवाले से अपने चैनल में दिखा दिया। बीबीएन यूट्यूब चैनल पर दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर होने की जानकारी जैसे ही एसपी धर्मेंद्र सिंह को मिली। उन्होंने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को निर्देश देकर बीबीएन यूट्यूब चैनल से तुरंत ही वीडियो को डिलीट करवाया। यही नहीं एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सीओ सिटी प्रवेंद्र महेला को निर्देश दिए है कि नाबालिक की पहचान खोलने वाले बीबीएन यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पोक्सो एक्ट में अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाए। जानकारी के अनुसार गत दिनों बाड़ी थाने में एक नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी सब्जी लेने के लिए गई थी। जो काफी देर तक घर नहीं आने पर उसकी तलाश शुरू की गई। बुधवार को दोपहर 1 बजे बेटी के भूतेश्वर मंदिर के पास गुमसुम हालत में होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और बालिका को लेकर घर आया। पिता ने बताया कि रात भर बालिका के घर नहीं आने को लेकर जब उससे पूछा गया तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया। बालिका के अनुसार जब वह सब्जी लेने के लिए गई थी तो उसे बाइक में एक व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति ने उससे कहा कि उसके पिता का दोस्त है। घर जा रहा है तो घर तक छोड़ देगा। जिसके बाद बालिका उसके साथ बाइक में बैठ गई। बालिका के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति उसे दूसरे रास्ते से ले जाने लगा। जब उससे कहा गया तो उसने कहा कि इस रास्ते से वह घर चल रहा है। इसके बाद बाइक सवार व्यक्ति ने एक कार के पास रोककर कुछ युवकों से कहा कि यह लो तुम्हारा माल ले आया। इसके बाद कार सवार युवकों ने उसे कार के अंदर बंद कर लिया। वही कुछ युवक बाइक से कार के पीछे चलने लगे। बालिका ने बताया कि कार सवार युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। फिर बाइक सवार युवकों ने भी कार में बैठ कर दुष्कर्म किया। बुधवार सुबह करीब 4:00 बजे आरोपी उसे बसेड़ी के भूतेश्वर मंदिर के पास छोड़ गए। जिले में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर जहां पुलिस सहित अन्य चैनल व विभिन्न अखबारों ने नाबालिक की पहचान को छुपाया ताकि नाबालिक को सामाजिक व मानसिक प्रताड़ना ना मिले। जबकि बीबीएन यूट्यूब चैनल ने नाबालिक की बिना पहचान छुपाए उसकी पूरी बातचीत चला दी, जिससे नाबालिक की पहचान जिलेभर में उजागर हो गई। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले बीबीएन यूट्यूब चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां ना हो और किसी भी नाबालिग की पहचान उजागर होने से रोका जा सके।

IMG-20220729-WA0122.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please like my post 🙏🙏