लोक परिवहन की बस ट्रेलर से टकराई, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

in #rajasthan2 years ago

कोटा-जयपुर नेशनल हाईवे 52 पर क्षेत्र के देवाखेड़ा के पास आज सुबह लोक परिवहन व ट्रेलर में टक्कर हो गई. जिसमें लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हिण्डोली पुलिस ने बताया कि ट्रेलर जयपुर से कोटा जा रहा था. तभी पीछे से आ रही लोक परिवहन की बस ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद यात्रियों में भगदड़ चीख पुकार शुरू हो गई.Screenshot_20220626-095149_Messenger.jpg

आस पास के ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना दी. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं. एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी देवली अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

लोक परिवहन की जल्दबाजी से हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार लोक परिवहन बस के चालक की गलती की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है. ट्रेलर के पीछे लोक परिवहन ने टक्कर दी. वजह आगे निकलने की जल्दबाजी में ब्रेक नहीं लगा और ट्रेलर को बस ने पीछे से ठोक दिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है फिलहाल बस चालक मौके से फरार होने पर उसकी तलाश की जा रही है.

हादसे के बाद सभी यात्रियों में हड़कम्प मच गया अफरा तफरी के बीच ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला. उसके बाद गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस से देवली रवाना किया गया. बाद में अन्य बस से यात्रियों को भी भेजा गया. पुलिस ने बताया कि परिचालक सियाराम सहित पांच लोगों को काफी चोटें आई हैं

Sort:  

Said news

बहुत दुखदाई घटना है

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें