क्षमा मांगने से अहंकार मुक्त होता है व्यक्तिः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

in #rajasthan2 years ago

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि तन, मन विचार और वाणी से की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगना सर्वश्रेष्ठ उपचार है. क्षमा मांग कर व्यक्ति अहंकार मुक्त तो होता ही है, उसके जीवन में शांति और सत्य का वास भी होता है. दिगम्बर जैन समाज की ओर से आयोजित सामूहिक क्षमावणी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. Screenshot_20220921-103213_Messenger.jpg

रंगबाड़ी स्थित जैन जनोपयोगी भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा कि भगवान महावीर ने हजारों वर्ष पूर्व जो मूल्य और सिद्धांत दिए थे वे आज और अधिक प्रासंगिक हैं. उनके सिद्धांतों की अनुपालना करते हुए ही महात्मा गांधी से सत्य, अहिंसा और शांति से देश को आजादी दिला दी. उस समय यह कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि सैंकड़ों वर्षों से काबिज विदेशी हुकूमत इन सिद्धांतों से हार जाएगी.

उन्होंने कहा कि शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही दुनिया में समृद्धि और खुशहाली लाई जा सकती है. आज अनेक देशों ने सफलता के लिए यही मूलमंत्र अपनाया है. व्यक्तिगत जीवन में भी सत्य, अहिंसा और शांति को अपना कर ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं