राजस्थान-बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज, कहीं DSP का फूटा सिर तो कहीं बहा छात्रों का खून

in #rajasthan2 years ago

bihar-latest-news-1.jpgराजस्थान की राजधानी जयपुर और बिहार की राजधानी पटना में आज छात्रों और पुलिस-प्रशासन के बीच हिंसक झड़प हुई. पटना में एडीएम कानून-व्यवस्था के.के सिंह ने एक छात्र को सड़क पर लिटाकर जमकर लाठियां बरसाई. छात्र के हाथ में तिरंगा था. वह तिरंगे से बचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गुस्से में एडीएम तिरंगे पर ही लाठियां बरसाते रहे. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर पटना डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. पटना डीडीसी और एसपी सिटी को जांच सौंपी गई है, क्योंकि तिरंगे का अपमान जांच में दायरे में आता है.वहीं जयपुर में स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच जमकर घमासान हुआ. हिंसक झड़प में छात्रों ने डीपीएस मुकेश चौधरी का सिर फोड़ दिया, जिससे मुकेश चौधरी खून से लथपथ हो गए. वहीं पुलिस ने भी स्टूडेंट्स पर जमकर लाठियां भांजी. कई स्टूडेंट्स घायल भी हुए हैं. वहीं कई पुकिसकर्मियों को भी चोट आई है. आरोप है कि नियम को तोड़कर स्टूडेंट्स की भीड़ जुटी हुई. राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन के पहले दिन रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान पुलिस से हुई छात्रों की नोक-झोंक हुई. पुलिस का कहना है कि ये सबी एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता हैं.