भाजपा की सेंध चुनाव के पहले पूर्व पार्षद परमेश्वर पटेल भाजपा में शामिल।

in #rajaniti2 years ago

भाजपा की सेंध चुनाव के पहले पूर्व पार्षद परमेश्वर पटेल भाजपा में शामिल।

सिंगरौली नगर निगम चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नगर पालिका के पूर्व पार्षद रहे कांग्रेस के कट्‌टर कार्यकर्ता परमेश्वर पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने मोरवा में उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई। सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी मंडल सिंगरौली कार्य समिति का आयोजन किया गया था जिसमें जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल एवं सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग समेत भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल साह, भाजपा जिला मंत्री अरविंद तिवारी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा जयसवाल की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद परमेश्वर पटेल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान परमेश्वर पटेल ने पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी में टिकट की दावेदारी एवं पार्टी की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आने लगी है जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो 3 नंबर वार्ड से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे परमेश्वर पटेल को तवज्जो नहीं मिल रही थी जिस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था और कुछ दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सार्वजनिक कर दिया। तभी से अटकलों का दौर लगाया जा रहा था कि बहुत जल्द यह भाजपा का दामन थाम लेंगे। पिछले चुनाव में उन्होंने पूर्व निगम अध्यक्ष रहे विजय वैश्य के विरुद्ध चुनाव लड़कर भारी मतों से जीत दर्ज की थी। शुरू से ही कांग्रेस का दामन थामे परमेश्वर पटेल की भूमिका एक सक्रिय समाज सेवी की भी रही है। जिस कारण से उनका कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ना पार्टी के लिए एक भारी क्षति है। परमेश्वर पटेल ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि डैमेज कंट्रोल के लिए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने उन्हें फोन करके काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु उन्होंने अपने स्वाभिमान एवं सम्मान के विरुद्ध जाने से इनकार करते हुए पार्टी का दामन छोड़ना ही सही समझा। सूत्रों की माने तो परमेश्वर पटेल भाजपा की टिकट से वार्ड क्रमांक 4 के उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं।FB_IMG_1654538136950.jpg