राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर ) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सत्र

in #rajamand2 years ago

IMG-20220928-WA0046.jpg 2022 -23 दिनांक 27/09 /2022 मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपला,ब्लॉक-कुम्भलगढ़़ जिला-राजसमन्द में संपन्न किया गया
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन लाल मेघवाल
जिला अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि किशन मेघवाल कुम्भलगढ,जिला अध्यक्ष मेघवाल युवा सगंठन राजसमन्द एवं समाजसेवी,गोरधन मेघवाल एडवोकेट
विशिष्ट अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशर मनोहर(काका),
बनोकड़ा सरपंच गेहरी लाल भील,
भीम ब्लॉक से जिला उपाध्यक्ष मिश्री लाल रेगर एवं पुखराज चोरोठिया,संरक्षक लाल चंद रेगर,उदय लाल सिवांसियां,जिला महामंत्री महावीर प्रसाद मेरोठा एवं जिला कार्यकारिणी में महिला जिला प्रतिनिधि दमयंती देवी,
जिला प्रवक्ता सुखदेव नागर एवं प्रदेश मंत्री दिलीप मेघवाल
मंचासीन के साथ-साथ मंच संचालन प्रदेश संगठन मन्त्री राजवीर प्रसाद बुनकर ने किया!

जिला अधिवेशन में अनेक गणमान्य शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिनमें कृष्ण कुमार, मिश्री लाल रेगर, लालचंद ,
उदयराम सिवासियां, खेम शंकर भील,धनराज गमेती,सुरेश चंद्र रोत,दल्लाराम भील, हीरालाल मेघवाल, प्रथाराम मेघवाल, गणेश लाल मेघवाल, दौलत राम भील,रामस्वरूप मीणा, जितेंद्र मीणा, प्रकाश चंद्र भील,
सुरेंद्र कुमार,राकेश कुमार मीणा, सुरेश मीणा,राम लाल गमेती,दोला राम गमेती,अमर लाल भील,
रविन्द्र कुमार चंदेल, रोड़ी लाल गमेती, कीका राम भील, हीरा लाल भील, रोड़ी लाल भील, राजवीर प्रसाद बुनकर,
किशन मेघवाल, गोवर्धन मेघवाल एडवोकेट, रतन लाल मेघवाल, लक्ष्मण लाल मेघवाल, चंपा लाल मेघवाल, रूप लाल मेघवाल,
आदि साथियों की उपस्थिति में जिला सम्मेलन संपन्न किया गया!

जिला सम्मेलन के उपरांत विभिन्न मांगों पर सहमति बनी जो मांगे इस प्रकार है---

(1)प्रधानाचार्य के पद 80 :20अनुपात में भरे जाएं जिसमें 20% पदों पर सीधी भर्ती हो!

(2)उप प्रधानाचार्य की 50% पदों पर सीधी भर्ती हो!

(3)एमडीएम कुक कम हेल्पर का मानदेय काफी कम है जो कि महा नरेगा मजदूरों के समान दिया जाए!

(4)विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के पढ़ने वाले S.C./S.T./O.B.C.
के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति में विभिन्नता हैं वह समान रूप से एक समान दी जाएं!

(5)कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल की सुविधा दी जाती है साइकिल की मरम्मत हेतु छात्राओं को प्रतिवर्ष कुछ प्रोत्साहन राशि दी जाए!

(6)शिक्षकों को बीएलओ कार्य से पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए!

(7)केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भी स्थानांतरण पॉलिसी लागू की जाए!

(8)तृतीय श्रेणी शिक्षकों के के जल्द से जल्द स्थानांतरण किए जाएं!

(9)समस्त विद्यालयों में समस्त छात्र छात्राओं के प्रति समानता का व्यवहार अपनाया जाए!

(10)शिक्षाकर्मी ,पैराटीचर ,शिक्षा सहयोगी को सरकार द्वारा नियमित करके एक नियमित वेतन दिया जाए!

(11)विद्यालयों में प्रत्येक शिक्षक को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यों में राज्य सरकार के द्वारा उलझा रखा है उसके लिए प्रत्येक विद्यालय में एक अतिरिक्त कनिष्ठ सहायक की पोस्ट रखे जाएं और वह पोस्ट हमेशा भरी हो!

(12)समस्त प्रकार के अध्यापकों को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिनमें मोबाइल के डाटा की आवश्यकता होती है,अतः सरकार प्रत्येक शिक्षक को डाटा पैकेज के रूप में एक प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह दी जाए,
इन मांगों पर जिला शैक्षिक संगठन में सहमति बनी!

एवं जिला कलेक्टर महोदय राजसमंद के माध्यम से,
शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया!