महाराणा प्रताप के हुए अपमान का कारवाही की मांग

in #rajamand2 years ago

महाराणा प्रताप और उनसे जुडे स्थलो ( हल्दीघाटी, रक्ततलाई, कुम्भलगढ, चावंड, उदयपुर, गोगुन्दा आदी) पर विकास और सुरक्षा व्यवस्था के विषय मे कार्यवाही हेतू ।
प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के राष्ट्रीय स्मारक हल्दीघाटी मे महाराणा प्रताप प्रतिमा पर कई बार असामाजिक तत्वो द्वारा विभिन्न प्रकार से नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए गए है और आजकल कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा महाराणा प्रताप की विशाल अश्वारूड प्रतिमा पर चढ़कर नाचते हुए वीडीयो वायरल किया गया है
यह मेवाड ही नही बल्की समूचे हिन्दुस्तान, महाराणा प्रताप और महापुरूषो का घोर अपमान है और दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की ऐसी घटनाओ के बाद भी जिम्मेदारो द्वारा कोई स्थायी रूप से सुरक्षा व्यवस्था नही की जा रही है यहा तक की तुष्टीकरण और भेदभाव जैसा व्यवहार जिम्मेदारो की नीतियो पर सवाल खडे कर रहा है वीर प्रताप और मेवाड के विकास पर सरकार 75 वर्ष की आजादी के अमृत महोत्सव तक भी विशेष ध्यान नही दे पाई है
असामाजिक तत्वो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के स्थलो पर स्थायी रूप से पुलिस सुरक्षा और सीसी टीवी कैमरे लगवा कर यहा के विकास पर भी उचित संज्ञान लेने का श्रम फरमाए
अतः श्रीमान से निवेदन है की मेवाड और महाराणा प्रताप से जुडे महत्वपूर्ण स्थलो के विकास और सुरक्षा की स्थाई व्यवस्था पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई कराने का श्रम करावे तहसील कार्यालय खमनोर मे नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री डीजीपी, व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया
सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्तसिंह मोजावत हल्दीघाटी, जय मेवाड नवयुवक और जय हल्दीघाटी नवयुवक खमनोर के सदस्य शामिल रहे इस अवसर पर बसंतीलाल लोढा, देवीलाल सोनी, चेतन पंवार, विक्रम सिंह गोड, गोपाल पंवार, जुगनू पुरोहित विक्रम सिंह गोडIMG_20220807_160945.jpg आदी गणमान्य लोग उपस्थित थे

Sort:  

Sosad

Please like my news🙏🙏🙏