यश्वी, ध्रुव, पूजा ने पाया जिला स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान।

in #rajamand2 years ago

IMG-20221015-WA0028.jpg
सेमा । रेलमंगरा में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव 2022 की विभिन्न प्रतियोगिता में स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सेमा खमनोर के 9 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते। प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने बताया कि कला उत्सव के दृश्य कला त्रियामी (बालिका वर्ग) में यश्वी पालीवाल ने प्रथम स्थान, बालक वर्ग में राकेश कुम्हार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्थानीय खेल खिलौने प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पूजा कुम्हार ने प्रथम व बालक वर्ग में ध्रुव स्वर्णकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दृश्य कला द्विआयामी में चारुल शर्मा व राजवीर सिंह गोरवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीत वादन एवम् नृत्य शास्त्रीय में क्रमशः रोनक सेन व रिषिका वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा संगीत गायन शास्त्रीय में भक्ति राजानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल स्कूल सेमा में कला उत्सव में विजेता रहे प्रतिभागियों व टीम इंचार्ज आशा उपाध्याय, सोहन लाल माली के अलावा तैयारी कराने वाले प्राध्यापक भरत कुमार पालीवाल, चित्रकला अनुदेशक पूनम व्यास, म्यूजिक अनुदेशक पूजा सुथार, कला अनुदेशक राम सिंह सोलंकी और प्रभारी शिक्षक रीतिका पंवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में राजसमन्द जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।IMG-20221015-WA0027.jpg