अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करवाने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय के बाहर भीम आर्मी का धरना जारी

in #raisinghnagar2 years ago

IMG-20220525-WA0039.jpg
रायसिंहनगर . सरकारी अस्पताल में वर्ष 2011 से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू करवाने की मांग को लेकर भीम आर्मी का आज धरना दूसरे दिन भी जारी रहा वहीं धरना स्थल पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मोहनलाल सोलंकी धरना स्थल पर पहुंचे वह धरने पर बैठे भीम आर्मी पदाधिकारियों के साथ वार्ता की.जिसमें चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करने को लेकर रेडियोलॉजिस्ट पद स्वीकृत न होना बताया.जिसमें मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा मांग को मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. लेकिन भीम आर्मी के पदाधिकारी इस आश्वासन से सहमत नहीं हुए उन्होंने धरना जारी रखने की बात कही. धरने के दौरानभीम आर्मी संभाग प्रभारी बिकानेर करन नायक, तहसील अध्यक्ष सुनील नायक, जिला सचिव अजय कांडा, विधानसभा अध्यक्ष सोनु मेहरड़ा, एसपी नायक, राजु, राजाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे. अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा भी आंदोलन को समर्थन दिया है.
तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र ने लगवाई थी सांसद कोटे से अल्ट्रासाउंड मशीन-

रायसिंहनगर में 14 अप्रैल 2006 को तत्कालीन सांसद श्री धर्मेंद्र द्वारा सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई गई थी. जिसमें प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा इस मशीन का संचालन किया गया था लेकिन 10 अगस्त 2011 से मशीन को सील कर भंडार में स्थापित कर दिया गया बार-बार मशीन को शुरू करवाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने भी मांग उठाई लेकिन 10 साल बाद भी इस मांग पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया जिसमें संस्थान में रेडियोलॉजिस्ट का पद स्वीकृत नहीं होने का हवाला दिया गया.