बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन का धरना दूसरे दिन जारी

in #raisinghnagar2 years ago

IMG-20220524-WA0060.jpg

रायसिंहनगर - बिल्डिंग मैटेरियल एसाेसिएसन और स्थानीय घोड़ा ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहा विवाद को लेकर मंगलवार को प्रशासन द्वारा दोनो पक्षों से समझाइश का प्रयास किया गया। दूसरी और मिनी सचिवालय के बाहर बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन का धरना जारी है. दोनों पक्षों में गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में अवैध वसूली तक के आरोप लगाए जा रहे हैं.
वहीं विरोध प्रदर्शन के चलते बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में आज दूसरे दिन बंद पड़ी है .लगातार बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन द्वारा प्रशासन को मामले से अवगत करवाया गया था. लेकिन प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते सोमवार को मिनी सचिवालय के बाहर धरना शुरू कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आया है तथा बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की गई है.
मिनी सचिवालय में हुई बैठक में उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी, पुलिस उप अधीक्षक अनु बिश्नोई, तहसीलदार अमर सिंह भनखड़, थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई व नायब तहसीलदार इंद्राज बारूपाल ने मध्यस्था कर दोनों पक्षों से समझाइस कर समझौता वार्ता करवाई गई थी। लेकिन दोनों पक्षों की वार्ता सिरे नहीं चढ़ सकी. मामले को लेकर बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन द्वारा आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है.
धरने पर बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी कमलेश सांई, देवेंद्र सुथार, हनुमान सहारण, विनोद चाहर, सोनु, विक्रम बिश्नोई, शिवप्रकाश भादू, रमेश खिलेरी, संजय आदि व्यापारी मौजूद रहे।