रेत माफियाओं के सामने घुटना टेक चुकी है प्रदेश सरकार: कौशिक

in #raipur2 years ago

15450378815c176839b63403.72275407.jpg

नेता प्रतिपक्ष कौशिक का आरोप केवल औपचारिकता के नाम पर हो रही है कार्यवाही

रायपुर / नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में चल रहे अवैध रेत तस्करी पर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर रेत तस्कर भारी है। एनजीटी के निर्देश मुताबिक 15 जून के बाद भी प्रदेश में रेत की अवैध तस्करी जारी है और पूरे प्रदेश में एक संगठित गिरोह काम कर रहा है जिनके सामने प्रदेश सरकार और प्रशासन बौनी नजर आ रही है। इससे स्पष्ट होता है कि इन तस्करों को प्रदेश सरकार की मौन सहमति है जो रेत की तस्करी कर उंचे दाम पर बेच रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से रेत माफियाओं के सामने घुटना टेक चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नदी के मुहाने का स्वरूप इस कदर बिगड़ चुका है कि नदी किनारे रेत की अवैध तस्करी के चलते नदी के स्वरूप को पहचानना ही कठिन हो गया है। कई लोगों की मौत रेत अवैध उत्खनन से बने गड्डों में गिर कर हो गई है।जिसे लेकर भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इससे पहले भी पूरे प्रदेश में दिखावे के लिए एक साथ कार्यवाही की गई थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही थी। लेकिन अब लगता है कि प्रदेश सरकार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। यही कारण है कि तस्करों के हौसलें और बुलंद हो गए हैं।यह भी चिंता का विषय है और केवल औपचारिकता के नाम पर रेत तस्करी में लगे वाहनों को जब्त किया जा रहा है।वही जिस तरह से रेत के दाम आसमान छूने लगे हैं इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ रहा है।

Sort:  

आपका लाइक नही मिल रहा है हमारी खबरों को

सबका साथ सबका विकास