रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

in #raipur2 years ago

tren.jpg

रायपुर / रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन बिलासपुर-सिकंदराबाद- बिलासपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने तथा करीब आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।जिससे परिक्षार्थियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून (शनिवार) को बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर, भाटापारा ,रायपुर , दुर्ग , राजनांदगांव,डोगरगढ़ , गोंदिया, बल्हारशाह, काजीपेट, और 11 जून 2022 (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी।ठीक इसी सिकंदराबाद स्टेशन से 14 जून (मंगलवार) को रवाना होकर काजीपेट, बल्हारशाह, गोंदिया, डोगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर पहुंचेगी ।

विशाखापट्नम-जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून शुक्रवार को विशाखापट्नम से जबलपुर के लिए परीक्षा स्पेशल बनकर सुबह 10.45 बजे रवाना होकर संबलपुर, झारसुगुड़ा रोड़, बिलासपुर, कटनी साउथ होते हुए शनिवार को 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से 11 जून शनिवार को 13.35 बजे रवाना होकर कटनी साउथ, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड़, भुवनेश्वर, विजयनगरम होते हुए रविवार को 14.00 विशाखापट्नम बजे पहुंचेगी।

संबलपुर-दुर्ग-संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 10 जून शुक्रवार को संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर टिटलागढ़, रायपुर, होते दुर्ग पहुंचेगी। इसी तरह से दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 11 जून शनिवार को 21:00 बजे रवाना होकर रायपुर, टीटलागढ़, होते 5:15 बजे संबलपुर 12 जून रविवार को पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन स्नातक एवं पूर्व-स्नातक पदों के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 12 जून से 17 जून 2022 तक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग शहरों के कुल छह परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 28 हजार 680 उम्मीदवार शामिल होंगे। उपर्युक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों यथा बिलासपुर, रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग से चलने वाली गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा कुछ स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं।

कुछ अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ के बाहर के शहरों में परीक्षा में शामिल होंगे। इसलिए कुछ गाड़ियों में 12 जून से अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे प्रशासन अप डाउन जैसे हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में दो, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस एक, दुर्ग जयपुर एक्सप्रेस में एक, बेतवा एक्सप्रेस एक, उधमपुर एक्सप्रेस एक, दुर्ग जयपुर एक्सप्रेस एक, सारनाथ एक्सप्रेस एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त 15 जून तक अमरकंटक एक्सप्रेस में एक, साउथ विहार एक्सप्रेस में एक, बिलासपुर टिटलागढ़ एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच तथा तथा 10 जून तक नर्मदा एक्सप्रेस एक अतिरिक्त कोच व्यवस्था की जा रही है।tren.jpg