राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट 2 दिन बाद बदलेगा मौसम

in #raipur7 months ago (edited)

0.45481100_1641742214_hailstrom1.jpg
*राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट: 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, जानें- कौन-कौन से जिलों में दिखेगा असर।

राजस्थान में आज सभी जगह मौसम साफ रहा और धूप निकली। मौसम केंद्र जयपुर ने 17 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जबकि 18 फरवरी की शाम से बीकानेर, जोधपुर संभाग में मौसम बदलाव शुरू हो सकता है।
यहां के करीब जयपुर सहित 17 जिलों में 19-20 फरवरी को कई जगह बारिश होने के साथ ओले गिर सकते हैं।

वहीं, आज रात सबसे कम तापमान गंगानगर, चूरू में 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। गंगानगर में सुबह हल्का कोहरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यहां आसमान साफ हो गया। गंगानगर में 18 फरवरी की शाम से बादल छाने लगेंगे।
यहां भी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

जयपुर में दिन का तापमान बढ़ रहा है। इससे हल्की गर्मी महसूस होने लगी है।
5 शहरों में तापमान गिरा।

राजस्थान के शहरों में आज तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। उदयपुर, बारां, जोधपुर, जयपुर, अलवर, कोटा और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई।
भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान कल 12.1 था जो आज गिरकर 9 पर आ गया। अलवर में भी टेम्प्रेचर 8 डिग्री से गिरकर 5.8 पर, जबकि उदयपुर में 13 से गिरकर 10.6 पर आ गया।

करौली में 5 डिग्री बढ़ा तापमान।
दूसरी तरफ करौली, बाड़मेर, बीकानेर, सिरोही, सीकर, जैसलमेर में आज न्यूनतम तापमान 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई।
करौली में कल न्यूनतम तापमान 7.3 था, जो आज बढ़कर 12.4 पर आ गया। इसी तरह सिरोही में तापमान 9.2 से बढ़कर 12.4, सीकर में 4.5 से बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

मौसम केन्द्र जयपुर ने प्रदेश में 18 फरवरी की शाम से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है।
18 फरवरी को बीकानेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर के एरिया में देर शाम आसमान में बादल छा सकते है, जबकि 19 फरवरी से इन इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

Sort:  

Plz Ike my post