मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर सरपंच रतन सिंह भाटी के नेतृत्व में पाली जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

in #raipur2 years ago

सेंदड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रतन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सेंदड़ा उपतहसील में उप तहसीलदार को एलएंडटी कंपनी के कार्मिकों व अधिकारी की लापरवाही के कारण माइंस में डूबने से हो रहे हादसों को लेकर पाली जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि एलएनटी कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162 के निर्माण के दौरान झाला की चौकी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जेतपुरा के पिपलिया बाडिया सरहद में एसटीपी लेकर खदान कार्य किया गया था । लेकिन जन सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई। कंपनी अपना कार्य कर खदान कर अव्यवस्थित खुला छोड़ कर चली गई। पुनः खदान को बंद नहीं किया ना ही कोई सुरक्षा की व्यवस्था की । जिससे बारिश का पानी उक्त खान में इकट्ठा हो गया तथा खदान के चारों तरफ फिसलने जैसी स्थिति हो गई । इस दौरान दिनांक 7 अगस्त 2022 को सुनील सिंह चौहान पुत्र पूनम सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी बादनी घाटी सेंदड़ा जो की बकरियां चराने गया था । जिस दौरान बकरियां खदान की और से गुजरी। जिसके पीछे पीछे सुनील सिंह चल रहा था। खदान के कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण जैसे ही सुनील सिंह खदान के पास पहुंचा कि अचानक पांव फिसल गया । जिससे सुनील सिंह चौहान खदान में गिर गया तथा खदान में भरे पानी में डूब गया । उक्त दुर्घटना एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारीगण की गफलत लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। इससे पूर्व 15 अगस्त 2016 को इसी खदान में पोकरियो का बाडिया सेंदड़ा निवासी महेंद्रसिंह पुत्र कालूसिंह की भी इसी खदान में डूबने से मौत हो गई थी । जिसको लेकर मामले की जांच कराकर मृतको को मुआवजा दिलाने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने की ज्ञापन में मांग की गई।20220808_185419.jpg

Sort:  

सर मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप भी मेरी खबरों को लाइक कर दे

Please follow me and like my post sir