बर थाना पुलिस की कार्यवाही मादक पदार्थ M D M A सहित एक व्यक्ति गिरफ्दार

in #raipur2 months ago (edited)

अवैध मादक पदार्थ M.D.M.A.सहित एक गिरफतार।

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए,

थानाधिकारी बर श्री रोडू राम उप निरीक्षक ने टीम सहित कार्यवाही करते हुए 200 ग्राम M.D.M.Aले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफतार किया है।

28.07.2024 को थानाधिकारी बर रोडू राम उप निरीक्षक को
मुखबीर से सूचना मिली कि ब्यावर की तरफ से एक स्लीपर बस आ रही हैं जिसमें सवार एक व्यक्ति अपने साथ अवैध मादक पदार्थ ले जा रहा है। इस पर थानाधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए थाने की टीम के साथ झाला की चौकी हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की ।

इसी दौरान एक
स्लीपर बस ब्यावर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसके बारे में मुखबीर ने सूचना दी थी ।
1000470503.jpg

पुलिस टीम ने बस को रूकवाया व तलाशी शुरू की तो मुखबीर के बताये हुलिये का एक जवान
उम्र का लडका दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने उससे नाम पता पूछा तो वह घबरा गया और
पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में अवैध मादक पदार्थ M.D.M.A. मिला।

जिसका वजन 200 ग्राम हुआ। अवैध मादक पदार्थ रखने व परिवहन करने के कारण M.D.M.A .को जब्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया।

आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया. जाकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है। जब्तशुदा M.D. M.A की बाजार कीमत करीबन 2,00,000 रूपये है |

नाम पता आरोपी -भवंरलाल पुत्र खमुराम जाति विश्नोई उम्र 40 साल निवासी कवंर जी की खेजडी निवासी
तापु पुलिस थाना औसिया जिला जोधपुर।

पुलिस टीम-
।. श्री रोड्राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बर जिला ब्यावर ।

  1. श्री चेनाराम हैड कानिस्टेबल 678 पुलिस थाना बर जिला ब्यावर ।

  2. श्री हनुमान सहाय कानि 1589 पुलिस थाना बर जिला ब्यावर ।

  3. श्री भाकर राम कानि 1212 चालक, पुलिस थाना बर जिला ब्यावर ।