बिलाड़ा विधायक गर्ग को प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

in #raipur3 months ago (edited)

पूर्व मंत्री एवं बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग को पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ प्रदेशसंरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों को नियमित कराने कि मांग की।

संविदा कर्मियों का झलका दर्द संविदा सेवा नियम की नहीं हो रही है पालना ।

पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग को सौंप कर बताया कि राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 राज्य में 11 जनवरी 2022 को बनाया गया था ।

शिक्षा विभाग स्कूलर शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा में दिसम्बर 2022 में संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक कनिष्ठ शिक्षक आदि संविदा कर्मियों को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय ने नियुक्ति पत्र जारी किया जिसमें मानदेय का दस प्रतिशत एन पी एस कटौती व पांच सौ रुपए का दुर्घटना बीमा ₹1500 रुपए मेडि क्लेम का पुनर्भरण का लिखा हुआ है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है वहीं संविदा सेवा नियम 2022 में संविदा कर्मियों को संविदा सेवा अभिलेख सेवा संधारण पुस्तिका में रोस्टर बुक में प्रति वर्ष 20 पीएल व मेडिकल लीव जोड़ ने का लिखा हुआ है लेकिन पूरे राज्य में अभी तक किसी संविदा कर्मी के पीएल नहीं जोड़ी गई है संविदा कर्मियों को नियुक्त किए 18 माह हो गए हैं राज्य में शिक्षा विभाग में अठाईस हजार संविदा कर्मी संविदा पर कार्य कर रहे हैं पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने विधायक अर्जुन लाल गर्ग को बताया कि संविदा कर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं अधिकांश संविदा कर्मीयों पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाना पड़ रहा है कार्य कर रहे हैं अपनी उपस्थिति दे रहे हैं उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ मिलेगा या नहीं मिलेगा यह भी संविदा कर्मियों को पता नहीं है शिक्षा विभाग में अधिकारीयो से पूछने पर अधिकारी बताते हैं कि संविदा कर्मियों के कोई ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं होता है संविदा कर्मी कम मानदेय में भी अच्छा कार्य कर रहे हैं जैसे प्रारंभिक शिक्षा उनियन का कार्य बीएलओ का कार्य चुनाव कार्य मिड डे मील का कार्य विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहायक का कार्य बाबू कनिष्ठ सहायक का कार्य शारीरिक शिक्षक अनुदेशक का कार्य व एक शिक्षक का कार्य पढ़ने का कार्य भामाशाहों को प्रेरित करने का कार्य सहित विद्यालय के संपूर्ण कार्यो में अपनी सहभागिता निभाते हैं पूर्व में यह संविदा कर्मी पंचायत सहायक थे जो तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने पंचायत सहायक पद अस्थाई एक वर्ष के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त किया था तब मानदेय मात्र छः हजार ₹6000 था वह यह मंडे का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता था अब पंचायत शिक्षक का मानदेय 17800 हैं वह अब मानदेय का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा पीडी अकाउंट से किया जाता है ।
इससे पहले विद्यार्थी मित्र प्रेरकसर्वशिक्षाअभियान में कार्य सहित सरकारी परियोजनाओं में कार्य किया था पूर्व के अनुभव को जोड़ा जाए अनेक पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के पास पहले का पांच से सात वर्ष तक का कार्य अनुभव है संविदा सेवा नियम में लिखा हु
1000380895.jpg
आ है की पांच वर्ष तक संविदा पर कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा इसलिए शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करें स्थाई करें।