बर मैं नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक युथ एक पौधा अभियान के तहत ग्राम पंचायत में किया वृक्षारोपण

in #raipur2 years ago

बर में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक यूथ एक पौधा अभियान के तहत ग्राम पंचायत में किया पौधारोपण

रायपुर (पाली) । पर्यावरण संरक्षण,निरोगी राजस्थान,हरित राजस्थान एवं ईको,टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक यूथ एक पौधा अभियान के माध्यम से महिला मंडल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता शीतल प्रजापत व बर ग्राम की रानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल की कोषाध्यक्ष निकिता मेवाड़ा के द्वार बर ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण किया ।
इस मौके पर बर ग्राम पंचायत में सरपंच महेंद्र चौहान के सानिध्य में भी पौधारोपण किया गया। जिसमे फल,फूलदार व छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण के दौरान बर सरपंच महेंद्र चौहान,एलडीसी शिवलाल गुर्जर,धर्मीचंद सुथार,कालूराम गुर्जर, राजीविका सहायता समूह की सुमन बैंक मित्रा पूजा बैंक मित्रा पूनम, संपति देवी,ललिता देवी ,कंचन देवी,संतोष देवी,गायत्री सेन,शारदा देवी,प्रीति,रेखा देवी,जशोदा देवी, लक्ष्मी देवी,कविता,ज्योति कुमारी, सन्तोष चौहान आदि महिलाएं मौजूद रहीं ।
पौधारोपण के दौरान एलडीसी शिवलाल गुर्जर के द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
दरसल नेहरू युवा केन्द्र पाली के युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ के निर्देशानुसार सेंदड़ा व बर ग्राम में सार्वजनिक स्थानों,मुक्तिधाम,सरकारी स्कूलों इत्यादि जगहो पर पौधारोपण किया जा रहा हैं। इस कार्य के लिए सेंदड़ा वन विभाग की नर्सरी से विभिन्न किस्म में छायादार,फलदार,फूलदार व औषधि पौधे भी लेकर आये हैंIMG-20220710-WA0037.jpgIMG-20220710-WA0033.jpg

Sort:  

Good job

👌👌👌

लाइक और कमेंट करें

Ok

Ok

Good