माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परिणाम में बिलाडा क्षेत्र मैं बेटियां रही आगे

in #raipur2 years ago

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परिणाम में बिलाड़ा
क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेटियों ने अपना नाम रोशन किया
बिलाड़ा क्षेत्र में विज्ञान वर्ग के परिणाम के बाद दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी बालिकाओं ने बाजी मारी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अभिनव माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभा चांदनी पटेल पुत्री ओम प्रकाश पटेल ने 95 .67 प्रतिशत अंकों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास में नया नाम जोड़ दिया है इसी प्रकार उर्मिला पुत्री शंकर लाल सीरवी ने 95 . 33 प्रतिशत अंकों के साथ अपना नाम रोशन किया ह
अभिनव पब्लिक स्कूल संचालक देवी सिंह देवराज एवं प्रधानाचार्य मनीष मुलेवा ने विद्यालय परिवार की ओर से चांदनी पटेल का स्वागत और अभिनंदन किया चांदनी पटेल ने बताया कि जीवन में नियमित एक दिनचर्या होनी चाहिए उसी के अनुसार कार्य करने से जीवन में सफलता मिलती है अपने माता पिता और गुरुजनों के अच्छे मार्गदर्शन से यह सफलता हासिल हुई है याद रहे चांदनी के पिता ओम प्रकाश दुग्ध उत्पादन समिति भीलवाड़ा के कर्मचारी एवं माता उषा पटेल ग्रहणी के साथ खेती-बाड़ी का कार्य भी देखती है चांदनी ने विज्ञान वर्ग में अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का लक्ष्य बनाया है और अपने माता-पिता का सपना पूरा करने की इच्छा जाहिर की है
उर्मिला सीरवी पुत्री शंकर लाल ने भी बिलाड़ा क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए 95 .33 % अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया इन्होंने भी अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को इसका श्रेय दिया है
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत पिचियाक के गणेश विद्यालय की प्रतिभा चेतना वैष्णव और कमल पूनिया ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया उन्होंने क्रमशः94.33 प्रतिशत एवं89.67 प्रतिशत अंक अर्जित किए याद रहे पिछले 10 वर्षों से इस विद्यालय का विशेष उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र में रही है जिसमें आ रहे हैं एवं कई उच्च पदों पर नियुक्त विद्यार्थी रहे हैं प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव में बताया कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र 2 विद्यार्थी आर एस तथा अन्य उच्च पदों पर कार्यरत है ग्रामीण क्षेत्र की परीक्षाएं छुपी नहीं रह सकती है हमारे पिचियाक के सभी अभिभावकों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो सकारात्मक दृष्टि से सहयोग करते रहे हैं
वही खारिया मीठापुर ग्राम पंचायत के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धर्मी चंद ने बताया अक्षिता पवार पुत्री बाबूलाल पवार ने91.87 प्रतिशत अंक सुमित्रा सीरवी पुत्री किशन लाल सीरवी ने89.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है अक्षिता ने बताया जीवन में सफलता के लिए नियमित रूप से अध्ययन करना जरूरी है विज्ञान विषय की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना एवं लक्ष्य निर्धारित किया है
इस तरह शिक्षा के क्षेत्र में बिलाड़ा कि इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है जिससे अभिभावकों मैं लंबे समय से इंतजार था क्योंकि क्षेत्र में शिक्षा का लंबे समय से केंद्र बना हुआ हां लेकिन परिणाम नहीं मिल रहे थे अब उसके परिणाम मिलने लगे हैं इस क्षेत्र के सभी शिक्षाविदों एवं अभिभावकों को गर्व का अनुभव होता है को गर्व होता है बाबूलाल कुमावतIMG-20220616-WA0017.jpg

Sort:  

आपकी खबरों को लाइक कर दिया है,

कृपया मेरी खबरों को भी लाइक कर दे।

कृपया आप भी हमारी खबर पर लाइक ओर कमेंट करे

आप भी हम लोगो की खबरे लाइक कमेंट करे

आप की भी सभी लाइक कर दी गई है

Dc आप लगभग लोगों की खबरे लाइक करते है और कमेंट करते हैं। 👍👍👍👍

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍