बिजोलिया की राजकुमारी बनी थी महाराणा प्रताप की दुल्हनिया

in #raipur2 years ago (edited)

गढ़ पैलेस में सूरजपोल के ऐतिहासिक दरवाजे पर मारा था तोरण ,17 साल की उम्र में रचाया था ब्याह !एक और मध्यप्रदेश और दूसरी तरफ बूंदी जिले की सीमा से सटे बिजोलिया नगर में किसी समय महाराणा प्रताप की बारात का स्वागत हुआ था! गढ़ पैलेस के सूरजपोल के ऐतिहासिक दरवाजे पर दूल्हा बने प्रताप ने तोरण मारकर पंवार वंश की राजकुमारी अजबदेह से विवाह रचाया था तब उनकी आयु मात्र 17 वर्ष थी! और अजबदेह की 15 वर्ष थी मेवाड़ राज्य की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हिंदुओं सूरज प्रताप सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजोलिया आते रहते थे! इतिहासकारों के अनुसार इसी दौरान उनका परिचय पुरानी अजबदेह20220602_162213.jpg है से हुआ था कर्नल टॉड ने अपनी किताब एनल एंड एंटीक्विटी ऑफ राजस्थान में इसका जिक्र किया है टाड ने लिखा है कि विवाह के बाद महारानी अजब्दे को पूरे मेवाड़ क्षेत्र में रानी मेरा भाई जैसा सम्मान प्राप्त था उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध के समय प्रताप के साथ जंगलों में भी खुशी-खुशी जीवन बिताया था बाद में उनके बेटे महाराणा अमर सिंह ने मेवाड़ का राज्य संभाला20220602_162228.jpg

Sort:  

You have given a wonderful story, it is very important for people to get such information. Thanks